नई दिल्ली: हज यात्रा 2020 के लिए आज मुंबई हज कमेटी की ओर से पूरे देश मे हज यात्रियों के ड्रा शुरू हुआ. जिसमें राजधानी दिल्ली का ड्रा सबसे पहले निकाला गया. बात दें कि दिल्ली मे हज यात्रियों का कोटा 2129 पर निर्धारित है, जिसमें रिजर्व्ड कोटे के लिए ड्रा नहीं किया गया है.
'6 बच्चे भी करेंगे हज'
वहीं दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज के लिए इस साल 5303 आवेदन मिले थे. जिनमें 2757 पुरुष और 2546 महिलाओं ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य का हज कोटा 2129 है, 5303 आवेदनकर्ताओं में से 2129 लोगों का ड्रा निकला है, जिसमें 6 बच्चे भी अपने माता पिता के साथ हज पर जाएंगे.
पहली किस्त जमा करने के आदेश
आरफी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदन करने वाले यात्रियों को निति के मुताबिक़ बिना ड्रा चुना गया है. इस तरह बिना मेहरम के जाने वाली 24 महिलाओं को भी बिना ड्रा के चुन लिया गया है. उन्होंने कहा कि हज कमेटी ने ऑनलाईन ड्रा की लिस्ट लगा दी है और सभी आवेदन करने वालों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है. जो लोग चुने गए है, उन्हें मोबाइल के माध्यम से पहली किस्त जामा करने का भी बता दी है.
आरफी ने बताया कि रिजर्व्ड कैटेगरी को हटाकर 5004 आवेदन बनते है. जिन्हें हम ने 1830 जनरल आवेदन कर्ताओं मे बांटा है, जिसके बाद अब 3174 अवेदन करता बाकी है, जिन्हें ड्रा के हिसाब से वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.