ETV Bharat / state

हज यात्रा 2020: दिल्ली का ड्रा निकाला गया, 2129 लोगों के आवेदन स्वीकार

दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज के लिए इस साल 5303 आवेदन मिले थे. जिनमें 2757 पुरुष और 2546 महिलाओं ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य का हज कोटा 2129 है, 5303 आवेदनकर्ताओं में से 2129 लोगों का ड्रा निकला है, जिसमें 6 बच्चे भी अपने माता पिता के साथ हज पर जाएंगे.

Hajj pilgrimage 2020 first draw list for delhi
हज यात्रा 2020
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: हज यात्रा 2020 के लिए आज मुंबई हज कमेटी की ओर से पूरे देश मे हज यात्रियों के ड्रा शुरू हुआ. जिसमें राजधानी दिल्ली का ड्रा सबसे पहले निकाला गया. बात दें कि दिल्ली मे हज यात्रियों का कोटा 2129 पर निर्धारित है, जिसमें रिजर्व्ड कोटे के लिए ड्रा नहीं किया गया है.

हज यात्रा के लिए दिल्ली का ड्रा निकाला गया

'6 बच्चे भी करेंगे हज'
वहीं दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज के लिए इस साल 5303 आवेदन मिले थे. जिनमें 2757 पुरुष और 2546 महिलाओं ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य का हज कोटा 2129 है, 5303 आवेदनकर्ताओं में से 2129 लोगों का ड्रा निकला है, जिसमें 6 बच्चे भी अपने माता पिता के साथ हज पर जाएंगे.

पहली किस्त जमा करने के आदेश
आरफी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदन करने वाले यात्रियों को निति के मुताबिक़ बिना ड्रा चुना गया है. इस तरह बिना मेहरम के जाने वाली 24 महिलाओं को भी बिना ड्रा के चुन लिया गया है. उन्होंने कहा कि हज कमेटी ने ऑनलाईन ड्रा की लिस्ट लगा दी है और सभी आवेदन करने वालों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है. जो लोग चुने गए है, उन्हें मोबाइल के माध्यम से पहली किस्त जामा करने का भी बता दी है.

आरफी ने बताया कि रिजर्व्ड कैटेगरी को हटाकर 5004 आवेदन बनते है. जिन्हें हम ने 1830 जनरल आवेदन कर्ताओं मे बांटा है, जिसके बाद अब 3174 अवेदन करता बाकी है, जिन्हें ड्रा के हिसाब से वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.

नई दिल्ली: हज यात्रा 2020 के लिए आज मुंबई हज कमेटी की ओर से पूरे देश मे हज यात्रियों के ड्रा शुरू हुआ. जिसमें राजधानी दिल्ली का ड्रा सबसे पहले निकाला गया. बात दें कि दिल्ली मे हज यात्रियों का कोटा 2129 पर निर्धारित है, जिसमें रिजर्व्ड कोटे के लिए ड्रा नहीं किया गया है.

हज यात्रा के लिए दिल्ली का ड्रा निकाला गया

'6 बच्चे भी करेंगे हज'
वहीं दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज के लिए इस साल 5303 आवेदन मिले थे. जिनमें 2757 पुरुष और 2546 महिलाओं ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य का हज कोटा 2129 है, 5303 आवेदनकर्ताओं में से 2129 लोगों का ड्रा निकला है, जिसमें 6 बच्चे भी अपने माता पिता के साथ हज पर जाएंगे.

पहली किस्त जमा करने के आदेश
आरफी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदन करने वाले यात्रियों को निति के मुताबिक़ बिना ड्रा चुना गया है. इस तरह बिना मेहरम के जाने वाली 24 महिलाओं को भी बिना ड्रा के चुन लिया गया है. उन्होंने कहा कि हज कमेटी ने ऑनलाईन ड्रा की लिस्ट लगा दी है और सभी आवेदन करने वालों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है. जो लोग चुने गए है, उन्हें मोबाइल के माध्यम से पहली किस्त जामा करने का भी बता दी है.

आरफी ने बताया कि रिजर्व्ड कैटेगरी को हटाकर 5004 आवेदन बनते है. जिन्हें हम ने 1830 जनरल आवेदन कर्ताओं मे बांटा है, जिसके बाद अब 3174 अवेदन करता बाकी है, जिन्हें ड्रा के हिसाब से वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.

Intro:
हज यात्रा 2020 के लिए आज मुंबई हज कमेटी की ओर से पूरे देश मे हज यात्रियों के ड्रा शुरू हुआ।राजधानी दिल्ली का ड्रा सबसे पहले हुआ।
दिल्ली मे हज यात्रियों का कोटा 2129 पर निर्धारित है।जिस में रिजर्व्ड कोटे के लिए ड्रा नही किया गया।
Body:हज यात्रा 2020
दिल्ली का ड्रा किया गया ,299 आवेदनकर्ता बिना ड्रा के चुने गए


नई दिल्ली
हज यात्रा 2020 के लिए आज मुंबई हज कमेटी की ओर से पूरे देश मे हज यात्रियों के ड्रा शुरू हुआ।राजधानी दिल्ली का ड्रा सबसे पहले हुआ।
दिल्ली मे हज यात्रियों का कोटा 2129 पर निर्धारित है।जिस में रिजर्व्ड कोटे के लिए ड्रा नही किया गया।

दिल्ली राज्य हज कमेटी के excutive officer डॉक्टर अशफ़ाक़ अहमद आरफी ने etv भारत को इस संभंध मे विस्तार से जानकारी दी।
2 साल से कम उम्र के 6 बच्चे भी करेंगे हज
डॉक्टर आरफी ने बताया कि इस साल 5303 आवेदन मिले थे जिनमें 2757 पुरुष और 2546 महिलाओं ने आवेदन किये।उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य का हज कोटा 2129 है 5303 आवेदनकर्ताओं में से 2129 लोगों का काम ड्रा में आगया है जिस में 6 बच्चे भी अपने माता पिता के साथ सफर हज पर जाएंगे।

रिजर्व्ड कैटेगरी में 299 यात्री चुने गए
आरफी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदन करने वाले यात्रियों को निति के मुताबिक़ बिना ड्रा चुना गया है इस तरह बिना मेहरम के जाने वाली 24 महिलाओं को भी बिना ड्रा के चुन लिया गया है।
उन्होंने कहा कि हज कमेटी ने ऑनलाईन ड्रा की लिस्ट लगा दी है और सभी आवेदन करने वालो को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया गया है।जो लोग चुने गए है उन्हें मोबाइल के माध्यम से पहली किस्त जामा करने का भी बता दिया जाएगा।
आरफी ने बताया कि रिजर्व्ड कैटेगरी को हटाकर 5004 आवेदन बनते है जिन्हें हम ने 1830 जनरल आवेदन कर्ताओं मे बांटा जिसके बाद अब 3174 अवेदन करता बाकी है जिन्हें ड्रा के हिसाब से वेटिंग लिस्ट मे रखा गया है।
Conclusion:Visuals
Voice over
Byte
Dr ashfaq ahmed aarti
Cheif executive officer


Wasi usmani
Reporter
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.