ETV Bharat / state

जिम-योग सेंटर्स से टला सीलिंग का खतरा, मिक्स्ड लैंड यूज को डीडीए ने दी मंजूरी - etv bharat

दिल्ली में जिम, योगा/मेडिटेशन एन्ड हेल्थ सेंटर पर अब सीलिंग नहीं होगी, उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड बैठक के बाद जिम एवं फिटनेस सेंटर चलाने को मंजूरी दे दी गई है.

जिम और योग सेंटर नहीं होंगे बंद
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:59 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से जिम, योगा/मेडिटेशन एन्ड हेल्थ सेंटर पर लटकी सीलिंग की तलवार का खतरा लगभग टल गया है. बुधवार को उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में मिक्स लैंड यूज के तहत जिम एवं फिटनेस सेंटर चलाने को मंजूरी दे दी गई है.

जिम और योग सेंटर नहीं होंगे बंद

इसके साथ ही नरेला में बनाये गए दो फ्लैटों को जोड़कर एक करने की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिए गए.

'सिर्फ बेसमेंट में नए स्वास्थ्य केंद्र और जिम'
बुधवार को उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में जिम एवं हेल्थ फिटनेस सेंटर मिक्स्ड लैंड यूज़ के तहत चलाये जा सकते हैं. डीडीए बोर्ड की मंजूरी के साथ ही इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल की भी मंजूरी मिल गई है. बैठक में हुई चर्चा पर यह कहा गया की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही फिटनेस केंद्र भी बढ़ रहे हैं.

भारत को फिट करने में इनकी अहम भूमिका है. इसलिए मास्टर प्लान 2021 में संशोधन कर इन जिम एवं हेल्थ सेंटर को मिक्स लैंड यूज के तहत चलाने की मंजूरी दी जाती है. इसके साथ यह भी कहा गया है कि खुलने वाले नए स्वास्थ्य केंद्र और जिम केवल भूतल और बेसमेंट में ही चलाए जा सकेंगे.

जोड़े में खरीद सकेंगे एक हजार फ्लैट
डीडीए ने लोगों द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए नरेला में एक साथ दो फ्लैट खरीद कर उसे जोड़ने की अनुमति बोर्ड बैठक में दे दी है. डीडीए नरेला के पॉकेट 4, 5, जी7 और जी 8 में एक हजार फ्लैट को जोड़े में 500 लोगों को बेचेगा. यह दोनों फ्लैट जोड़कर लगभग 99 स्क्वायर मीटर के हो जाएंगे. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी. इन दोनों फ्लैटों को जोड़ने के काम और उसका लेआउट प्लान का खर्च खरीदार को ही उठाना होगा.

त्रिलोक पुरी में बनेगा 'लेक व्यू काम्प्लेक्स'
डीडीए बोर्ड की बैठक में त्रिलोकपुरी स्थित संजय लेक के पास 'लेक व्यू कंपलेक्स' बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. 10.26 हेक्टेयर जमीन पर ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के तहत इसे बनाया जाएगा. इसके लिए यहां पर मौजूद व्यावसायिक जमीन का लैंड यूज़ बदलकर उसे रिहायशी जमीन में तब्दील किया जाएगा. इसके बाद यहां पर आवासीय परिसर बनाया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से जिम, योगा/मेडिटेशन एन्ड हेल्थ सेंटर पर लटकी सीलिंग की तलवार का खतरा लगभग टल गया है. बुधवार को उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में मिक्स लैंड यूज के तहत जिम एवं फिटनेस सेंटर चलाने को मंजूरी दे दी गई है.

जिम और योग सेंटर नहीं होंगे बंद

इसके साथ ही नरेला में बनाये गए दो फ्लैटों को जोड़कर एक करने की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिए गए.

'सिर्फ बेसमेंट में नए स्वास्थ्य केंद्र और जिम'
बुधवार को उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में जिम एवं हेल्थ फिटनेस सेंटर मिक्स्ड लैंड यूज़ के तहत चलाये जा सकते हैं. डीडीए बोर्ड की मंजूरी के साथ ही इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल की भी मंजूरी मिल गई है. बैठक में हुई चर्चा पर यह कहा गया की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही फिटनेस केंद्र भी बढ़ रहे हैं.

भारत को फिट करने में इनकी अहम भूमिका है. इसलिए मास्टर प्लान 2021 में संशोधन कर इन जिम एवं हेल्थ सेंटर को मिक्स लैंड यूज के तहत चलाने की मंजूरी दी जाती है. इसके साथ यह भी कहा गया है कि खुलने वाले नए स्वास्थ्य केंद्र और जिम केवल भूतल और बेसमेंट में ही चलाए जा सकेंगे.

जोड़े में खरीद सकेंगे एक हजार फ्लैट
डीडीए ने लोगों द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए नरेला में एक साथ दो फ्लैट खरीद कर उसे जोड़ने की अनुमति बोर्ड बैठक में दे दी है. डीडीए नरेला के पॉकेट 4, 5, जी7 और जी 8 में एक हजार फ्लैट को जोड़े में 500 लोगों को बेचेगा. यह दोनों फ्लैट जोड़कर लगभग 99 स्क्वायर मीटर के हो जाएंगे. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी. इन दोनों फ्लैटों को जोड़ने के काम और उसका लेआउट प्लान का खर्च खरीदार को ही उठाना होगा.

त्रिलोक पुरी में बनेगा 'लेक व्यू काम्प्लेक्स'
डीडीए बोर्ड की बैठक में त्रिलोकपुरी स्थित संजय लेक के पास 'लेक व्यू कंपलेक्स' बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. 10.26 हेक्टेयर जमीन पर ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के तहत इसे बनाया जाएगा. इसके लिए यहां पर मौजूद व्यावसायिक जमीन का लैंड यूज़ बदलकर उसे रिहायशी जमीन में तब्दील किया जाएगा. इसके बाद यहां पर आवासीय परिसर बनाया जाएगा.

Intro:नई दिल्ली
जिम, योगा/मेडिटेशन एवं हेल्थ सेंटर पर लटकी सीलिंग की तलवार का खतरा लगभग टल गया है. उपराज्यपाल निवास पर बुधवार को आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में मिक्स लैंड यूज़ के तहत जिम एवं फिटनेस सेंटर चलाने को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही नरेला में बनाये गए दो फ्लैटों को जोड़कर एक करने की व्यवस्था को भी मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिए गए हैं.


Body:बुधवार को उपराज्यपाल निवास पर आयोजित डीडीए बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में जिम एवं हेल्थ फिटनेस सेंटर मिक्स्ड लैंड यूज़ के तहत चलाये जा सकते हैं. डीडीए बोर्ड की मंजूरी के साथ ही इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल की भी मंजूरी मिल गई है. बैठक में हुई चर्चा पर यह कहा गया की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही फिटनेस केंद्र भी बढ़ रहे हैं. भारत को फिट करने में इनकी।अहम भूमिका है. इसलिए फिलहाल मास्टर प्लान 2021 में संशोधन कर इन जिम एवं हेल्थ सेंटर को मिक्स लैंड यूज के तहत चलाने की मंजूरी दी जाती है. इसके साथ यह भी कहा गया है कि खुलने वाले नए स्वास्थ्य केंद्र एवं जिम केवल भूतल और बेसमेंट में ही चलाए जा सकेंगे.



जोड़े में खरीद सकेंगे एक हजार फ्लैट
डीडीए ने लोगों द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए नरेला में एक साथ दो फ्लैट खरीद कर उसे जोड़ने की अनुमति बोर्ड बैठक में दे दी है. डीडीए नरेला के पॉकेट 4, 5, जी7 और जी 8 में एक हजार फ्लैट को जोड़े में 500 लोगों को बेचेगा. यह दोनों फ्लैट जोड़कर लगभग 99 स्क्वायर मीटर के हो जाएंगे. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी. इन दोनों फ्लैटों को जोड़ने के काम और उसका लेआउट प्लान का खर्च खरीदार को ही उठाना होगा.


Conclusion:त्रिलोक पुरी में बनेगा लेक व्यू काम्प्लेक्स
डीडीए बोर्ड की बैठक में त्रिलोकपुरी स्थित संजय लेक के पास लेक व्यू कंपलेक्स बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. 10.26 हेक्टेयर जमीन पर ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के तहत इसे बनाया जाएगा. इसके लिए यहां पर मौजूद व्यावसायिक जमीन का लैंड यूज़ बदलकर उसे रिहायशी जमीन में तब्दील किया जाएगा. इसके बाद यहां पर आवासीय परिसर बनाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.