नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपको शुभ कार्य करने के लिए समय का इंतजार है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 25 मई को गुरु पुष्य योग बन रहा है. विभिन्न कार्य को करने के लिए गुरु पुष्य योग बेहद शुभ होता है. गुरु पुष्य योग के दिन शादी विवाह जैसे शुभ कार्य करने की मनाही होती है जबकि अन्य सभी कार्य करने के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है.
गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का आना बहुत शुभ माना जाता है. नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. पुष्प का अर्थ हैं पुष्टि कराने वाला. किसी भी कार्य की सफलता के लिए जो भी तत्व होने चाहिए वह सब इस नक्षत्र में होते हैं, इसलिए विद्वानों ने रवि पुष्य योग को ज्योतिष में बहुत महत्ता दी है. बृहस्पतिवार 25 मई को प्रातः सूर्योदय के बाद शाम को 5:52 बजे तक पुष्य नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष में इसे गुरु पुष्य योग व शुभ योग कहा जाता है. इस योग में विवाह को छोड़कर सभी कार्य करना बहुत ही शुभ बताया गया है.
गुरु पुष्य योग में क्या-क्या करना चाहिए, जिससे की सफलता प्राप्त हो:
- गुरु पुष्य योग में जमीन और घर खरीदना भी शुभ रहता है.
- इस योग में सोना, चांदी जवाहरात और गृह उपयोगी वस्तुओं को खरीदना अति शुभ माना गया है.
- गुरु पुष्य योग में नीव पूजन, प्रवेश करना बहुत ही शुभ होता है.
- किसी मंत्र को सिद्ध करना अथवा किसी वस्तु को देव मंत्रों के द्वारा अभिमंत्रित करना बहुत श्रेष्ठ में योग बनता है.
- व्यापारिक कार्यों के लिए यह लोग बहुत शुभ है.
- नया व्यापार आरंभ करना, फैक्ट्री चलाना, किसी के साथ अनुबंध करना, धन का निवेश करना इस मुहूर्त में शुभ रहते हैं.
- विद्या अध्ययन एवं विद्यारंभ के लिए यह दिन बहुत अच्छा होता है.
इन चीजों को करें दान: गुरू पुष्प योग में दान करना बेहद फलदाई माना गया है. पानी भरा मिट्टी का मटका, देशी घी, पीले कपड़े, सत्तू, गुड़ आदि दान करना चाहिए. गुरू पुष्प योग में दान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कार्यों में आ रही अड़चने दूर होती हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी ने गिनाई मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां, जानें पूरी बातें