ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder: पैसे मांगने पर दी थी गालियां, इसलिए भाई ने कर दी भाई की हत्या, आरोपी का दोस्त फरार

गाजियाबाद पुलिस ने निवाड़ी में युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने 7 जुलाई को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मृतक के भाई ने बदमाशों के खिलाफ निवाड़ी पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज कराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 11:00 PM IST

भाई ने की भाई की हत्या,

नई दिल्ली: गाजियाबाद में थाना निवाड़ी अंतर्गत 7 जुलाई को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मृतक का ममेरा भाई है. बताया जा रहा है कि थाना निवाड़ी पुलिस ने आरोपी कल्लू ऊर्फ भूपेंद्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी कल्लू को पैर में गोली लगी. जबकि, उसका साथी लोकेंद्र ऊर्फ लुक्का भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

..इसलिए कर दी हत्या: पूछताछ के दौरान आरोपी कल्लू ने बताया कि 6 जुलाई की शाम उसने अपने मामा के बेटे कपिल से कुछ पैसे मांगे थे. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और मां-बहन की गालियां दी. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आरोपी ने बताया कि कपिल ने मुझे काफी भला बुरा कहा था. जिस कारण मैंने अपने साथी लुक्का के सहयोग से उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

आलाकत्ल असलाह बरामद: पुलिस ने कल्लू के कब्जे से आलाकत्ल एक सीएमपी 315 बोर और एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. कल्लू के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में हत्या और पुलिस मुठभेड़ के कुल दो मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, जनपद मेरठ में हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एवं आर्म्स एक्ट के कुल चार मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना निवाड़ी में पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त पतला की ओर से निवाड़ी आ रहा है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम उसके पीछे रवाना की गई. जबकि, थानाध्यक्ष द्वारा दूसरी ओर से घेराबंदी की गई. इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया. जवाबी फायरिंग में अभियुक्त कल्लू के पैर में गोली लगी. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मुरादनगर भर्ती कराया गया है. एक अन्य अभियुक्त भूपेंद्र के साथ मौजूद था उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: 'श्रद्धा हत्याकांड' जैसा एक और मामला! गीता कॉलोनी इलाके से टुकड़ों में कटा महिला का शव बरामद

ये भी पढ़ें: Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

भाई ने की भाई की हत्या,

नई दिल्ली: गाजियाबाद में थाना निवाड़ी अंतर्गत 7 जुलाई को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मृतक का ममेरा भाई है. बताया जा रहा है कि थाना निवाड़ी पुलिस ने आरोपी कल्लू ऊर्फ भूपेंद्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी कल्लू को पैर में गोली लगी. जबकि, उसका साथी लोकेंद्र ऊर्फ लुक्का भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

..इसलिए कर दी हत्या: पूछताछ के दौरान आरोपी कल्लू ने बताया कि 6 जुलाई की शाम उसने अपने मामा के बेटे कपिल से कुछ पैसे मांगे थे. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और मां-बहन की गालियां दी. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आरोपी ने बताया कि कपिल ने मुझे काफी भला बुरा कहा था. जिस कारण मैंने अपने साथी लुक्का के सहयोग से उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

आलाकत्ल असलाह बरामद: पुलिस ने कल्लू के कब्जे से आलाकत्ल एक सीएमपी 315 बोर और एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. कल्लू के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में हत्या और पुलिस मुठभेड़ के कुल दो मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, जनपद मेरठ में हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एवं आर्म्स एक्ट के कुल चार मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना निवाड़ी में पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त पतला की ओर से निवाड़ी आ रहा है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम उसके पीछे रवाना की गई. जबकि, थानाध्यक्ष द्वारा दूसरी ओर से घेराबंदी की गई. इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया. जवाबी फायरिंग में अभियुक्त कल्लू के पैर में गोली लगी. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मुरादनगर भर्ती कराया गया है. एक अन्य अभियुक्त भूपेंद्र के साथ मौजूद था उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: 'श्रद्धा हत्याकांड' जैसा एक और मामला! गीता कॉलोनी इलाके से टुकड़ों में कटा महिला का शव बरामद

ये भी पढ़ें: Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

Last Updated : Jul 12, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.