नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. इस सत्र स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अंग्रेज़ी ऑनर्स छात्रों का पसंदीदा विषय रहा.
टॉप टेन विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन अंग्रेज़ी ऑनर्स के लिए प्राप्त हुए. कुल आवेदन में से 1,42,970 छात्रों ने अंग्रेज़ी ऑनर्स को चुना है.
छात्रों के पसंदीदा टॉप टेन विषय
टॉप टेन विषयों में अंग्रेज़ी ऑनर्स रहा छात्रों का पसंदीदा विषय. इस विषय के लिए 1,42,970 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान रहा जिसके लिए 1,30,240 छात्रों ने आवेदन किया है.
छात्रों की तीसरी पसंद बीए प्रोग्राम की रही जिसके लिए कुल 1,25,519 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 1,24,538 छात्रों ने आवेदन किया है.
पांचवें स्थान पर रहा बीए ऑनर्स हिस्ट्री, जिसके लिए कुल 1,20,590 आवेदन आये हैं. बीए ऑनर्स सायकोलॉजि के लिए 1,12,312 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इसके अलावा बीए ऑनर्स पत्रकारिता के लिए भी 1,12,233 छात्रों ने आवेदन किया है.
आठवां स्थान मिला बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी को जिसके लिए कुल 1,11,933 आवेदन आए.
बीए ऑनर्स जियोग्राफी के लिए 1,10,102 छात्रों ने आवेदन किया और दसवें स्थान पर बीकॉम के लिए कुल 1,06,549 छात्रों ने आवेदन किया है.
बता दें कि इस सत्र डीयू में लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत कुल 9,091 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
जिसमें 3,562 छात्राओं और 5,528 छात्रों के आवेदन हैं साथ ही एक आवेदन ट्रांसजेंडर छात्र का भी है.