नई दिल्ली: संसद मार्ग स्थित जीवनदीप बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. घटना के बाद तुरंत इस इमारत को खाली करवा लिया गया. इस आगजनी में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
15 मिनट में आग पर पाया गया काबू
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे संसद मार्ग स्थित जीवनदीप बिल्डिंग में आग लगने की कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत पास के थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे एवं दमकल विभाग को भी बुलाया गया. कुछ ही देर में वहां पर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग 15 मिनट में ही दमकल ने यहां लगी आग पर काबू पा लिया.
दफ्तर में भर गया था धुआं
जानकारी के अनुसार इस आगजनी की वजह से चौथी मंजिल पर धुआं भर गया था. आग लगते ही यहां मौजूद लोग सीढ़ियों के रास्ते बाहर निकल आये थे. ऊपर दफ्तर में धुआं भरने की वजह से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया. इस आगजनी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया था. ऊपर पहुंचकर शीशे तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया.
आग लगने का कारण अभी साफ नहीं
पुलिस के अनुसार इस घटना में आगजनी के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है. इस घटना को लेकर पुलिस मौके पर मौजूद कर्मचारियों के बयान जल्द ही दर्ज करेगी जिसके बाद आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.