ETV Bharat / state

राकेश टिकैत के आह्वान पर एक फिर प्रदर्शन करेंगे किसान, 11 दिसंबर को घेरेंगे जिला मुख्यालय - गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन

farmers protest in ghaziabad:भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर 11 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. किसानों को हवाई अड्डे पर रोकने और किसान नेताओं के साथ अनुचित व्यवहार करने तथा गिरफ्तारियों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन 11 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.

शमशेर राणा के मुताबिक पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह के विदेश जाते हुए हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी और विरोध में देशव्यापी टोल फ्री करने पर रिहाई पर चर्चा हुई. इससे पहले भी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों को हवाई अड्डे पर रोकने और किसान नेताओं के साथ अनुचित व्यवहार करने तथा गिरफ्तारियों के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि 11 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में देशभर की कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा किसान महापंचायत

राणा ने बताया ऐसी घटनाएं सरकार की तानाशाही की तरफ संकेत कर रही हैं. हमें अंदेशा है कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरह किसान नेताओं की गिरफ्तारी की योजना बन रही है लेकिन देशभर से किसानों के विरोध से मजबूर होकर पीछे हटना पड़ता है. बता दें कि बीते दिनों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह की एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद युद्ध वीर सिंह को छोड़ा गया था. गाजियाबाद की दो टोल पर भी करीब 2 घंटे किसानों ने टोल प्लाजा की एक लेने को टोल फ्री किया था.

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत किसानों के धरने में होंगे शामिल, ग्रेटर नोएडा में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन 11 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.

शमशेर राणा के मुताबिक पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह के विदेश जाते हुए हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी और विरोध में देशव्यापी टोल फ्री करने पर रिहाई पर चर्चा हुई. इससे पहले भी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों को हवाई अड्डे पर रोकने और किसान नेताओं के साथ अनुचित व्यवहार करने तथा गिरफ्तारियों के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि 11 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में देशभर की कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा किसान महापंचायत

राणा ने बताया ऐसी घटनाएं सरकार की तानाशाही की तरफ संकेत कर रही हैं. हमें अंदेशा है कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरह किसान नेताओं की गिरफ्तारी की योजना बन रही है लेकिन देशभर से किसानों के विरोध से मजबूर होकर पीछे हटना पड़ता है. बता दें कि बीते दिनों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह की एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद युद्ध वीर सिंह को छोड़ा गया था. गाजियाबाद की दो टोल पर भी करीब 2 घंटे किसानों ने टोल प्लाजा की एक लेने को टोल फ्री किया था.

ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत किसानों के धरने में होंगे शामिल, ग्रेटर नोएडा में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.