ETV Bharat / state

दिल्ली में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान, केजरीवाल सरकार देगी मुआवजा

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उन किसानों को केजरीवाल सरकार 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी.

बेमौसम बरसात
बेमौसम बरसात
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उन किसानों को केजरीवाल सरकार 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी. इस संबंध में दिल्ली कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.


बता दें कि दिल्ली में बीते साल सितंबर-अक्टूबर 2021 के आसपास लगातार बारिश हुई थी. इससे खेतों में जलभराव हो गया था और प्राकृतिक नालों के ओवरफ्लो होने के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान पर किसानों को राहत पैकेज देने का भरोसा दिया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया. साथ ही टीमों ने किसानों की जरूरत को समझने और सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन देने के लिए स्पष्ट आदेश दिए.

बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान पर केजरीवाल सरकार ने 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने उन दरों को भी मंजूरी दी है जिन पर नुकसान के आकलन के अनुसार, किसानों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना था.

यदि नुकसान का आंकलन 70 फ़ीसदी या उससे कम होता है तो मुआवजा का भुगतान 70 फ़ीसदी की दर से किया जाएगा. वहीं अगर फसलों का नुकसान 70 फ़ीसदी से अधिक है तो 100 फ़ीसदी की दर से मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान अनुमानित 29 हज़ार एकड़ कृषि क्षेत्र पर लगभग 53 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उन किसानों को केजरीवाल सरकार 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी. इस संबंध में दिल्ली कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.


बता दें कि दिल्ली में बीते साल सितंबर-अक्टूबर 2021 के आसपास लगातार बारिश हुई थी. इससे खेतों में जलभराव हो गया था और प्राकृतिक नालों के ओवरफ्लो होने के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान पर किसानों को राहत पैकेज देने का भरोसा दिया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया. साथ ही टीमों ने किसानों की जरूरत को समझने और सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन देने के लिए स्पष्ट आदेश दिए.

बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान पर केजरीवाल सरकार ने 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने उन दरों को भी मंजूरी दी है जिन पर नुकसान के आकलन के अनुसार, किसानों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना था.

यदि नुकसान का आंकलन 70 फ़ीसदी या उससे कम होता है तो मुआवजा का भुगतान 70 फ़ीसदी की दर से किया जाएगा. वहीं अगर फसलों का नुकसान 70 फ़ीसदी से अधिक है तो 100 फ़ीसदी की दर से मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान अनुमानित 29 हज़ार एकड़ कृषि क्षेत्र पर लगभग 53 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.