नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में एक अनुबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर काम कर रहा था, जिसका एक वीडियो वायरल हो गया. मामला संज्ञान में आते ही अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया और ड्यूटी से हटा दिया है. मामले की जांच आगे चल रही है.
स्वामी दयानंद अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि वीडियो शुक्रवार रात का था. शनिवार को जानकारी मिलने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सोमवार से उसको ड्यूटी से हटा दिया गया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए निगम मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है. निगम मुख्यालय से जैसा आदेश आएगा. उस तरह की आगे कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. त्यागी ने बताया कि आरोपित कर्मचारी का नाम मनोज कुमार है. वह बेसिल कंपनी का अनुबंधित कर्मचारी है. वह अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों की पर्ची बनाने का काम करता है. करीब दो महीने पहले ही वह किसी दूसरे अस्पताल से ट्रांसफर होकर यहां आया था. स्टाफ के बहुत कम लोग ही उसे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhairon Marg underpass project: ऊपर रोज गुजरती है 120 से ज्यादा ट्रेनें, नीचे तैयार हो रहा अंडरपास, जानें कैसे
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कर्मचारी खुलेआम अपने केबिन में शराब पीकर काम करते हुए दिख रहा हैं. हंगामा होने पर भी डाटा एंट्री ऑपरेटर हाथ में शराब की बोतल पकड़े हुए भी दिख रहा है. यह वीडियो अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज ने बनाया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो बनाने के साथ ही तीमारदार ने पूरे अस्पताल में इसको लेकर हंगामा भी किया. घटना के बारे में वरिष्ठ डाक्टरों को भी पता चला. वीडियो में महिला तीमारदार भी शराबी कर्मचारी को डांटते हुए दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: Naroda Gam Riot : नरोदा गाम दंगा मामले पर बड़ा फैसला, कोडनानी समेत सभी आरोपी बरी, अमित शाह ने भी दी थी गवाही