ETV Bharat / state

ED ने रातुल पुरी के खिलाफ दायर की याचिका, गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग - ED

ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसका पता लगाना भी मुश्किल है. ईडी ने कहा कि उसे पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ. बता दें कि 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

ED ने रातुल पुरी के खिलाफ दायर की याचिका
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:45 AM IST

नई दिल्ली : ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर की है. बता दें कि इस याचिका पर कोर्ट कल यानी 8 अगस्त को सुनवाई करेगा.

ED files petition to issue non-bailable warrant against Ratul Puri ETV BHARAT
राऊज एवेन्यू कोर्ट

ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसका पता लगाना भी मुश्किल है. ईडी ने कहा कि उसे पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ. बता दें कि 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

इस से पहले रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर रातुल पुरी 25 दफा उनके सामने पेश हो चुके हैं. जिस दिन रातुल पुरी ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की उस दिन बुलाना गलत था. उन्होंने कहा था कि आरोप सामान्य हैं कि मिशेल ने कुछ पैसे राजीव सक्सेना को दिए और सक्सेना ने वो रकम रातुल पुरी को दिए थे. सिंघवी ने कहा था कि महज इस आधार पर कि कोई आरोपी भाग गया, उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता है.

रातुल पुरी समन का जवाब नहीं देता है : ED

ईडी ने सुनवाई के दौरान अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि वह समन का जवाब नहीं देता है, वह आयकर विभाग के समन का भी जवाब नहीं देता है, वह हमारे पास भी नहीं आता है. ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी गवाहों को धमका भी रहा हैं.

ईडी ने कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल ने रातुल पुरी को दस लाख डॉलर दिए थे. मिशेल ने रातुल पुरी को निर्देश दिया था कि इस रकम को कैसे बांटना है. ईडी ने कहा था कि हमारे पास रातुल पुरी को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं और उसे जेल के अंदर होना चाहिए. रातुल पुरी की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी रातुल पुरी को टारगेट कर रही है.

पिछले 27 जुलाई को ईडी ने रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. रातुल पुरी ईडी दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे लेकिन वो बहाना बना कर वहां से भाग निकले. इसके पहले भी ईडी रातुल पुरी से कई बार पूछताछ कर चुका है.

क्या है मामला?

रातुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था. इसी मामले की ईडी जांच कर रही है कि आखिर रातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया.

नई दिल्ली : ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर की है. बता दें कि इस याचिका पर कोर्ट कल यानी 8 अगस्त को सुनवाई करेगा.

ED files petition to issue non-bailable warrant against Ratul Puri ETV BHARAT
राऊज एवेन्यू कोर्ट

ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसका पता लगाना भी मुश्किल है. ईडी ने कहा कि उसे पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ. बता दें कि 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

इस से पहले रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर रातुल पुरी 25 दफा उनके सामने पेश हो चुके हैं. जिस दिन रातुल पुरी ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की उस दिन बुलाना गलत था. उन्होंने कहा था कि आरोप सामान्य हैं कि मिशेल ने कुछ पैसे राजीव सक्सेना को दिए और सक्सेना ने वो रकम रातुल पुरी को दिए थे. सिंघवी ने कहा था कि महज इस आधार पर कि कोई आरोपी भाग गया, उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता है.

रातुल पुरी समन का जवाब नहीं देता है : ED

ईडी ने सुनवाई के दौरान अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि वह समन का जवाब नहीं देता है, वह आयकर विभाग के समन का भी जवाब नहीं देता है, वह हमारे पास भी नहीं आता है. ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी गवाहों को धमका भी रहा हैं.

ईडी ने कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल ने रातुल पुरी को दस लाख डॉलर दिए थे. मिशेल ने रातुल पुरी को निर्देश दिया था कि इस रकम को कैसे बांटना है. ईडी ने कहा था कि हमारे पास रातुल पुरी को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं और उसे जेल के अंदर होना चाहिए. रातुल पुरी की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी रातुल पुरी को टारगेट कर रही है.

पिछले 27 जुलाई को ईडी ने रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. रातुल पुरी ईडी दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे लेकिन वो बहाना बना कर वहां से भाग निकले. इसके पहले भी ईडी रातुल पुरी से कई बार पूछताछ कर चुका है.

क्या है मामला?

रातुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था. इसी मामले की ईडी जांच कर रही है कि आखिर रातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया.

Intro:नई दिल्ली। ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर किया है। ईडी की याचिका पर कोर्ट कल यानि 8 अगस्त को सुनवाई करेगा।



Body:ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसका पता लगाना भी मुश्किल है। ईडी ने कहा कि उसने पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो उपस्थित नहीं हुआ। आपको बता दें कि 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किया था।
रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर रातुल पुरी 25 दफा उनके सामने पेश हो चुके हैं। जिस दिन रातुल पुरी ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की उस दिन बुलाना गलत था। उन्होंने कहा था कि आरोप सामान्य हैं कि मिशेल ने कुछ पैसे राजीव सक्सेना को दिए और सक्सेना ने वो रकम रातुल पुरी को दिए। सिंघवी ने कहा था कि महज इस आधार पर कि कोई आरोपी भाग गया, उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता है। 
ईडी ने सुनवाई के दौरान अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था वह समन का जवाब नहीं देता है। वह आयकर विभाग के समन का भी जवाब नहीं देता है। वह हमारे पास भी नहीं आता है। ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी गवाहों को धमका रहे हैं।
ईडी ने कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल ने रातुलपुरी को दस लाख डॉलर दिए। मिशेल ने रातुल पुरी को निर्देश दिया था कि इस रकम को कैसे बांटना है। ईडी ने कहा था कि हमारे पास रातुल पुरी को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। उसे जेल के अंदर होना चाहिए। रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडीरातुल पुरी को टारगेट कर रही है।



Conclusion:पिछले 27 जुलाई को ईडी ने रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। रातुल पुरी ईडी दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। लेकिन वो बहाना बना कर वहां से भाग निकले। इसके पहले भी ईडी रातुल पुरी से कई बार पूछताछ कर चुका है। रातुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्टा हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था। ईडी जांच कर रही है कि आखिर रातुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आय़ा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.