नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सामाजिक संस्था डीवाईडब्ल्यूए (DYWA) ने पुरानी दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर मास्क बांटे. सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किए गए.
जरूरतमंदों को बांटे मास्क
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद नईम और उपाध्यक्ष मोहम्मद तकी ने बताया कि पुरानी दिल्ली जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि संस्था के सदस्य दिल्ली के ओखला और छतरपुर इलाके में भी लोगों को मुफ्त मास्क बांटेंगे.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच रिक्शा चालक और मजदूरों को जागरूक करना और उन्हें मास्क मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है. क्योंकि ये वो लोग है जो जल्दी इस महामारी की जद में आ सकते हैं.