नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बुधवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ईडी और सीबीआई द्वारा अभी तक आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या 20 के करीब पहुंच गई है. संजय सिंह की गिरफ्तारी में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा का कबूलनामा मुख्य कड़ी माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को ही दो आरोपितों राघव मगुंटा रेड्डी और दिनेश अरोड़ा को आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी. अरोड़ा के खुलासे के बाद ही संजय सिंह के आवास पर आज सुबह से ईडी की छापेमारी शुरू हुई और शाम को उनकी गिरफ्तारी हो गई. अदालत ने सरकारी गवाह बनने की उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए मामले में उन्हें माफ भी कर दिया.
संजय सिंह और अरोड़ा के बीच थी नजदीकी: दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. इसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया. सूत्रों की मानें तो दिल्ली चुनाव से पहले आप नेताओं द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने के कार्यक्रम में भी दिनेश अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह के बीच नजदीकी इस कदर थी कि सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट दिनेश अरोड़ा ने शेयर किया है. सिंह ने भी दिनेश अरोड़ा के नाम 17 अप्रैल, 2020 को एक धन्यवाद ज्ञापन भेजा था. इसमें संजय सिंह ने लिखा है कि कोरोना महामारी की संकट में स्थिति से निपटने के लिए जरूरतमंद लोगों के लिए 5000 राशन के पैकेट दिनेश अरोड़ा ने उपलब्ध कराया और इस उदारता के लिए वो आभारी हैं.
शराब घोटाले में अब तक गिरफ्तारी: ED और CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मनीष सिसोदिया, विजय नायर, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्रन पिल्लई, राजेश जोशी, बुचिबाबू गोरन्तला, अमित अरोड़ा, बेनॉय बाबू, पी सरथ चंद्र रेड्डी, अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर व्यवसायी अमनदीप ढल, व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली, राघव मगुंटा, गौतम मल्होत्रा, दिनेश अरोड़ा, सिसोदिया के सहयोगी रिंकू, इंडिया ए हेड चैनल के मार्केटिंग हेड अरविंद सिंह शामिल हैं. इनमें से दिनेश अरोड़ा, राघव मगुंटा, और पी शरद रेड्डी को कोर्ट ने सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी. इन तीनों को पहले ही जमानत भी मिल चुकी है. इनके अलावा गौतम मल्होत्रा को भी कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी थी.
तीन आरोपी बने सरकारी गवाह: इससे पहले कोर्ट ने CBI मामले में भी दिनेश अरोड़ा और ED मामले में व्यवसायी सरथ पी रेड्डी को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी. इस तरह ईडी के मामले में अब कुल तीन आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं. वहीं, सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे कथित आबकारी नीति घोटाले में भी अरोड़ा को सरकारी गवाह घोषित किया है. इससे पहले अरोड़ा के वकील ने कहा कि ईडी विभिन्न अभियोजन शिकायतों में उनके बयानों पर भरोसा कर रही है. वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने कहा कि इस अदालत ने जमानत खारिज करते हुए उनके बयान पर भरोसा किया है.
ये भी पढ़ें: