नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मटिया महल विधानसभा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यह इलाका जामा मस्जिद के पास है. ऐसे में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है क्योंकि यहां पर विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में पहुंचते हैं. साथ ही यहां कई मशहूर नॉन वेजिटेरियन होटल है. जो कि दिल्ली के जायके को को भी बताते हैं.
क्या कहता है राजनीतिक समीकरण?
मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 11, 5944 हैं. जिसमें 61720 पुरुष मतदाता और 54214 वोट शामिल हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहम्मद आसिफ अहमद खान हैं. यह इलाका मुस्लिम बहुल माना जाता है.
रोड पर खड़े होते हैं वाहन
स्थानीय लोगों ने बताया कि मटिया महल में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है. यहां पर पार्किंग ना होने के चलते लोग रोड पर वाहनों को खड़े करते हैं. इसके चलते लंबा जाम लगा रहता है. लोगों का यह भी कहना है कि बेपरवाह चलते ई रिक्शा यहां की सबसे बड़ी समस्या है.
पीने के पानी की समस्या
लोगों के मुताबिक यहां पीने के पानी की भी समस्या से वे परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर दिल्ली जल बोर्ड का पानी भी बेहद कम आता है. इसकी वजह से उन्हें मजबूरन बाजार से खरीद कर पानी लेना पड़ता है. कई बार हालात ऐसे होते हैं कि लोगों को नहाने के लिए भी खरीद कर पानी लेना पड़ता है.
जर्जर पड़ी हैं सड़कें
यहां की सड़कें टूटी पड़ी है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई गलियों और सड़कों की हालत ऐसी थी कि लोगों को चलने तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों कहना है कि यहां पर पिछले 5 साल में सड़कों को बनाने का काम बेहद कम हुआ है, जिस वजह से आए दिन लोग चोटिल होते हैं.