ETV Bharat / state

बदल गया दिल्ली वक्फ बोर्ड! अमानतुल्लाह खान के आदेश पर ड्रेस कोड लागू

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:40 AM IST

दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है. उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक्फ बोर्ड है. जिसमें कदम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड

नई दिल्ली: दरियागंज में दिल्ली वक्फ बोर्ड के ऑफिस से लेकर उसके स्टाफ और काम करने के तरीके में काया पलट हो गई है. वहां जाने पर ऐसा लगता है कि आप किसी कॉरपोरेट ऑफिस में आ गए हैं. बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चेयरमैन ने ऑफिस में ड्रेस कोड लागू किया है. जिसके लिए बोर्ड की तरफ से कर्मचारियों को ड्रेस भी बांटी गई है.

Delhi Wakf Board implemented dress code distributed dress to employees
दिल्ली वक्फ बोर्ड में बांटी गई ड्रेस

दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है. उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक्फ बोर्ड है. जिसमें कदम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड में ड्रेस कोड लागू
दरअसल बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का तर्क है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड कि जायदाद की सही देखभाल और आमदनी में वृद्धि करने के साथ-साथ बोर्ड को पुराने वर्क कल्चर से निकलना बहुत ज़रूरी है.

अमानतुल्लाह खान का कहना है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के बारे में लोगों की राय बदलनी बहुत ज़रूरी है. तभी लोगों के विश्वास में इज़ाफ़ा होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय आएंगे.

बोर्ड स्टाफ को ऑफिस की तरफ से दी गई ड्रेस
इसी सोच के तहत अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए और अब इसका पालन करते हुए पूरे स्टाफ को दो जोड़े ड्रेस के दिये जा रहे हैं. ड्रेस कोड का हर कर्मचारी को पालन करना होगा.

तफ़सील के मुताबिक बोर्ड के सदस्य हिमाल अख़्तर ने पिछले दिनों बोर्ड के पूरे स्टाफ को अपने हाथों से ड्रेस बांटी है. पुरूषों के लिए सफेद शर्ट और स्लेटी रंग की पेंट और महिलाओं के लिए सफेद सलवार और स्लेटी कमीज तय की गई है.

वर्क कल्चर को बदलने के लिए उठाया कदम
बोर्ड के मेम्बर हिमाल अख़्तर ने कहा कि ड्रेस कोड से बोर्ड स्टाफ को नई पहचान मिलेगी और ऑफिस के अंदर भी प्रोफेशनल वर्क कल्चर आएगा. इसी के साथ साथ बोर्ड स्टाफ को भी अपने अंदर बदलाव महसूस होगा.

उन्होंने कहा कि आप की तमाम सुविधाओं का खयाल रखना हमारी ज़िममेदारी है जबकि बोर्ड के मान सम्मान को बचाकर रखना आप सब का कर्तव्य है. बोर्ड ऑफिस में ड्रेस कोड लागू होने और ऑफिस से नई ड्रेस मिलने पर स्टाफ काफी खुश है.

नई दिल्ली: दरियागंज में दिल्ली वक्फ बोर्ड के ऑफिस से लेकर उसके स्टाफ और काम करने के तरीके में काया पलट हो गई है. वहां जाने पर ऐसा लगता है कि आप किसी कॉरपोरेट ऑफिस में आ गए हैं. बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चेयरमैन ने ऑफिस में ड्रेस कोड लागू किया है. जिसके लिए बोर्ड की तरफ से कर्मचारियों को ड्रेस भी बांटी गई है.

Delhi Wakf Board implemented dress code distributed dress to employees
दिल्ली वक्फ बोर्ड में बांटी गई ड्रेस

दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है. उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक्फ बोर्ड है. जिसमें कदम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड में ड्रेस कोड लागू
दरअसल बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का तर्क है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड कि जायदाद की सही देखभाल और आमदनी में वृद्धि करने के साथ-साथ बोर्ड को पुराने वर्क कल्चर से निकलना बहुत ज़रूरी है.

अमानतुल्लाह खान का कहना है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के बारे में लोगों की राय बदलनी बहुत ज़रूरी है. तभी लोगों के विश्वास में इज़ाफ़ा होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय आएंगे.

बोर्ड स्टाफ को ऑफिस की तरफ से दी गई ड्रेस
इसी सोच के तहत अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए और अब इसका पालन करते हुए पूरे स्टाफ को दो जोड़े ड्रेस के दिये जा रहे हैं. ड्रेस कोड का हर कर्मचारी को पालन करना होगा.

तफ़सील के मुताबिक बोर्ड के सदस्य हिमाल अख़्तर ने पिछले दिनों बोर्ड के पूरे स्टाफ को अपने हाथों से ड्रेस बांटी है. पुरूषों के लिए सफेद शर्ट और स्लेटी रंग की पेंट और महिलाओं के लिए सफेद सलवार और स्लेटी कमीज तय की गई है.

वर्क कल्चर को बदलने के लिए उठाया कदम
बोर्ड के मेम्बर हिमाल अख़्तर ने कहा कि ड्रेस कोड से बोर्ड स्टाफ को नई पहचान मिलेगी और ऑफिस के अंदर भी प्रोफेशनल वर्क कल्चर आएगा. इसी के साथ साथ बोर्ड स्टाफ को भी अपने अंदर बदलाव महसूस होगा.

उन्होंने कहा कि आप की तमाम सुविधाओं का खयाल रखना हमारी ज़िममेदारी है जबकि बोर्ड के मान सम्मान को बचाकर रखना आप सब का कर्तव्य है. बोर्ड ऑफिस में ड्रेस कोड लागू होने और ऑफिस से नई ड्रेस मिलने पर स्टाफ काफी खुश है.

Intro:दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड है जिसमें क़दम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था कियूंकी वक़्फ़ बोर्ड के आफ़िस से लेकर उसके स्टाफ़ और काम करने के तरीके में अगर कहा जाय काया पलट होगई है तो ग़लत न होगा ,अगर आप अब बोर्ड के पुराने आफ़िस दरया गंज में क़दम रक्खेंगे तो आपको लगेगा के ग़लती से आप किसी कारपोरेट आफ़िस में तो नहीं आगये हैं ।दरअसल इस सब के पीछे बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का ये तर्क हैBody:दिल्ली वक्फ बोर्ड में ड्रेस कोड लागू
चेयरमैन अमानतुल्लाह के निर्देश पर बोर्ड स्टाफ को ऑफिस की तरफ से दी गई ड्रेस
ऑफिस में वर्क कल्चर को बदलने के लिए उठाया गया कदम
नई दिल्ली।
दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड है जिसमें क़दम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था कियूंकी वक़्फ़ बोर्ड के आफ़िस से लेकर उसके स्टाफ़ और काम करने के तरीके में अगर कहा जाय काया पलट होगई है तो ग़लत न होगा ,अगर आप अब बोर्ड के पुराने आफ़िस दरया गंज में क़दम रक्खेंगे तो आपको लगेगा के ग़लती से आप किसी कारपोरेट आफ़िस में तो नहीं आगये हैं ।दरअसल इस सब के पीछे बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का ये तर्क है कि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड क़ोम का एक बहुत अहम इदारा है जिसको अगर अपने पैरों पर खड़ा करदिया गया तो मुस्लिम समुदाय के बहुत से मसलों का हल आसानी से मुमकिन है इस लिए उनका मानना है कि बोर्ड की जायदाद की सही देखभाल और आमदनी में वुद्धि करने के साथ साथ बोर्ड को पुराने वर्क कल्चर से निकलना बहुत ज़रूरी है, अमानतुल्लाह खान का कहना है कि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के बारे में लोगों की राय बदलनी बहुत ज़रूरी है तभी लोगों के विश्वास में इज़ाफ़ा होगा और ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपनी समसयाओं के समाधान के लिए दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय आएंगे।इसी सोच के तहत अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड स्टाफ़ के लिए ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए और अब इसका पालन करते हुवे पूरे स्टाफ़ को दो जोड़े ड्रेस के दिये जारहे हैं जिसका पालन करना हर मुलाज़िम के लिए ज़रूरी होगा, तफ़सील के अनुसार बोर्ड के सदस्य हिमाल अख़्तर ने पिछले दिनों बोर्ड के पूरे स्टाफ़ को अपने हाथों से ड्रेस तक़सीम की ड्रेस कोड में मर्द स्टाफ के लिए सफेद शर्ट ओर सलेटी कलर की पेंट जबकि महिला स्टाफ़ के लिए सफेद शलवार ओर सलेटी कलर की क़मीज़ तेय की गई है, बोर्ड के मेम्बर हिमाल अख़्तर ने ड्रेस विवरण करते हुवे कहा कि ड्रेस कोड से बोर्ड स्टाफ़ को नई पहचान मिलेगी और आफ़िस के अंदर भी पेशेवराना वर्क कल्चर आएगा इसी के साथ साथ बोर्ड स्टाफ़ को भी अपने अंदर बदलाव महसूस होगा, उन्होंने नसीहत करते हुवे कहा कि आप की तमाम सुविधाओं का खयाल रखना हमारी ज़िममेदारी है जबकि बोर्ड के मान सम्मान को बचाकर रखना आप सब का कर्तव्य है।बोर्ड आफ़िस में ड्रेस कोड लागू होने और आफ़िस से नई ड्रेस मिलने पर स्टाफ़ काफी खुश नजर आया और उन्होंने इस के लिए बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान और तमाम बोर्ड मेम्बरों को धन्यवाद कियाConclusion:फ़ोटो
ड्रेस वितरण
अधिवक्ता हिमाल अख्तर
सदस्य दिल्ली वक्फ बोर्ड
Last Updated : Nov 25, 2019, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.