नई दिल्ली: राज्य में कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का आज छठा दिन है. दिल्ली पुलिस लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को लेकर सख्त हो गई है. जो लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने की सख्ती
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान घर से बेवजह निकलने वाले अब सावधान हो जाये. पुलिस अब उन पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है. न्यू रोहतक रोड पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही कई लोगों की गाड़ियां जब्त की है जो घरों से बेवजह बाहर निकल रहे है.
उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिए गए हैं. हालांकि उन लोगों का कहना है कि घर में कोई बीमार है. उसकी दवाई लेने आए है, तो कोई हॉस्पिटल में अपने परिजन मरीज को देखने निकला है.
कई मामले दर्ज
वहीं मध्य दिल्ली जिला पुलिस के मुताबिल जो लोग लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन कर रहे है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक मध्य दिल्ली जिले में 70 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 150 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया गया है.