नई दिल्ली: मथुरा में एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर पिछले एक साल से फरार कातिल को सेंट्रल जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान एटा यूपी निवासी रवि कुमार (29) के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक, सेंट्रल जिले की नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अगुवाई में एएसआई मोहम्मद जावेद, हेड कांस्टेबल दिलशाद और पंकज की टीम का गठन एमसीडी चुनावों के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत : सिसोदिया
इस बीच टीम को जानकारी मिली कि एक शख्स किसी वारदात की फिराक में राजघाट स्थित घूम रहा है. तुरंत टीम ने वहां पहुंचकर रवि नामक शख्स को दबोचा और उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. पूछताछ के दौरान रवि ने बताया कि उसने अपने दोस्त अजय के कहने पर एक साल पहले मथुरा स्थित तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. छानबीन के दौरान पता चला कि पिछले साल नवंबर में मथुरा स्थित करिश्मा नामक एक महिला और दो बच्चों (उम्र 6 साल और 8 साल) की हत्या कर शवों को आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फेंक दिए थे.
मामले की गुत्थी सुलझाते हुए मथुरा पुलिस ने यशपाल, अजय और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया था जबकि रवि फरार चल रहा था. पूछताछ के दौरान पकड़े गए हत्यारोपियों ने बताया था कि करिश्मा ने यशपाल से तीसरी शादी की थी जबकि वह पहले की गई दो शादियों से पैदा हुए बच्चों को रखना चाहती थी. लेकिन यशपाल इसका विरोध करता था और दोनों के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हालांकि हत्या में एसयूवी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था,जो रवि लेकर आया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप