नई दिल्ली: दिल्ली में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसे रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में उत्तम नगर थाना की दिल्ली पुलिस ने ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया (Drug peddler arrested with heroin) है, जिसकी पहचान श्रवण के रूप में हुयी है. यह उत्तम नगर के हस्तसाल विहार का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने फाईन क्वालिटी की 22 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस इलाके में पट्रोलिंग और सूत्रों को लगातार सक्रिय कर स्ट्रीट क्राइम और संगठित अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की पकड़ की कोशिश में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक ड्रग पेडलर के मूवमेंट का पता चला.
सूत्रों ने बताया कि एक ड्रग पेडलर, अवैध ड्रग्स की खेप के साथ हस्तसाल विहार के होली चौक पार्क के पास आने वाला है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी डाबड़ी, अनिल दुरेजा और एसएचओ उत्तम नगर, राम किशोर की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई बृजेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आशीष और कॉन्स्टेबल राम प्रसाद की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर हस्तसाल विहार के होली चौक पार्क के पास ट्रैप लगा कर पैदल पहुंचे संदिग्ध युवक को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान श्रवण के रूप में हुई. उसकी तलाशी में एक पॉलिथीन में सफेद रंग का पदार्थ बरामद मिला, जिसकी फील्ड डिटेक्शन हुआ, जिसकी फील्ड डिटेक्शन किट से जांच में हेरोइन होने की पुष्टि हुई. बरामद हेरोइन का वजन 22 ग्राम है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पुलिस ने बरामद हेरोइन को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट कर हेरोइन के सोर्स का पता लगाने की कोशिश में लग गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप