नई दिल्ली: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने एक महिला के साथ दो ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है. .ये ऐशो-आराम की जिंदगी जीने और शॉर्ट कट से जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने की चाह में नशे के कारोबार में लिप्त हो गए. इनके पास से 3 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिन्हें ये दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे.
डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल की महिला हेड कॉन्स्टेबल सपना को गुप्त सूत्रों से वजीराबाद ब्रीज के पास ड्रग ट्रेफिकिंग का पता चला. जिसे उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से साझा किया. एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई संजीव, महिला हेड कॉन्स्टेबल सपना और अन्य की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया.
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर वजीराबाद फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ओल्ड वजीराबाद ब्रिज के पास छापेमारी कर महिला सहित 2 ड्रग पैडलरों को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान सबाना खातून और बिलाल के रूप में हुई है. उनकी तलाशी में उनके पास से 3 किलो 600 ग्राम अफीम की खेप बरामद की गई है, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.
पूछताछ में सबाना ने बताया कि वो झारखंड की रहने वाली है और शादी के बाद अपने पति के साथ हरियाणा में रहने लगी थी. उसका पति मजदूर था, लेकिन उसे ऐशो आराम की जिंदगी जीनी थी, इसलिए वो अपनी मासूम बेटी को उसके पास छोड़ उसे तलाक देकर दिल्ली आ गई. दिल्ली में वो करावल नगर में रह कर एक गारमेंट फैक्टरी में काम करने लगी, लेकिन उसके सपने अभी भी अधूरे थे. इसी दौरान उसकी मुलाकात गौरव और गुरुजी नाम के दो शख्स से हुई, जिन्होंने उसे ड्रग्स पैडलिंग के काम में काफी कमाई का लालच दिया. इसके बाद वो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करने लगी.
वहीं, आरोपी बिलाल ने बताया कि वो यूपी के बदायूं का रहने वाला है. वो दिल्ली के उस्मानपुर इलाक़े में राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन उससे वो अपने खर्चो की पूर्ति नहीं कर पा रहा था. जब उसे बदायूं के ही विमलेश ने ड्रग पैडलिंग के काम के बारे में बताया तो फिर वो आसानी से पैसे कमाने की चाह में इसका हिस्सा बन गया. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अफीम के मुख्य सप्लायर के बारे में पता करने की कोशिश में लग गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने चोरों के शातिर गिरोह को पकड़ा, 20 लाख का चोरी का कपड़ा बरामद
टैटू आर्टिस्ट कसोल से ड्रग्स ला कर करता था सप्लाई
नॉर्थ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक ऐसे ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है. यह जल्दी और आसान तरीके से पैसे कमाने की चाह में नशे का कारोबार करने लगा. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसराज सिंह उर्फ सैम के रूप में हुई है. यह दिल्ली के बुरारी इलाके का रहने वाला है. इसके पास से 176 ग्राम चरस और 4.60 मेंथाक्वालोन (एमडी) बरामद की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप