नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की "प्रखर" पेट्रोलिंग टीम ने एक झपटमार को पकड़ा है. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पकड़े गए झपटमार की पहचान दीपक के रूप में हुई है.
दो झपटमार पुलिस को आता देख हुए फरार
डीसीपी ईशा पाण्डेय के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह राजोकरी फ्लाईओवर पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि तीन युवक एक व्यक्ति से छीना-झपटी कर रहे हैं. पेट्रोलिंग टीम तुरंत उनके पास पहुंची.
पुलिस को आता देख दो झपटमार भाग खड़े हुए, लेकिन एक को पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ लिया. उसके पास से पीड़ित से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद वसंत कुंज थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज करते हुए झपटमार को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस पूछताछ कर बाकी दो साथियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा: डॉ. हर्षवर्धन