नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी में गुरुवार को फेरबदल किया गया. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 20 अप्रैल को कुछ अधिकारियों का तबादला किया है और ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. इसमें साल 2001 बैच के आईपीएस ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन भोला शंकर जायसवाल को लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं साल 2002 बैच के आईपीएस एसके जैन को ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाया गया है. उनके अलावा ज्वाइंट सीपी लाइसेंसिंग के पद पर तैनात 2002 बैच के आईपीएस ओम प्रकाश मिश्रा को ज्वाइंट सीपी विजिलेंस बनाया गया है, जिसके साथ उनके पास लीगल डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी के पद पर तैनात 2004 बैच के आईपीएस पीएन ख्रीमे को स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वीमेन एंड चील्ड्रेन (एसपीयूडबल्यूएसी) का ज्वाइंट सीपी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त 2012 बैच के आईपीएस मनोज कुमार मीणा को उत्तरी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया दिया गया है और उत्तरी जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी और 2009 बैच की दानिप्स अधिकारी रश्मि शर्मा यादव को पश्चिमी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार MCD के स्कूलों को बनाएगी वर्ल्ड क्लास, जारी किया 400 करोड़ रुपए का पहला क्वार्टर फंड
बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने पिछले महीने भी दिल्ली पुलिस में पदस्थ 19 अफसरों का तबादला कर दिया था. इसमें आईपीएस के साथ दानिप्स अफसर भी शामिल थे. इसके बाद एलजी की ओर से जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया था. इन दोनों ही तबादले के आदेश में लंबे समय से जमे अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.