ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा: स्पेशल CP प्रवीर रंजन को HC ने दी क्लीन चिट, इनपुट के आधार पर दिया था आदेश - दिल्ली हिंसा

देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में हाइकोर्ट ने स्पेशल पुलिस कमिश्नर प्रवीर रंजन को उनके 8 जुलाई के आदेश के लिए क्लीन चिट दे दी है. कोर्ट पुलिस की इस दलील से सहमत हुआ कि विशेष इनपुट के आधार पर पत्र में ये निर्देश दिया गया था.

delhi HC gives clean chit to special police commissioner praveer ranjan in delhi violence case
CP प्रवीर रंजन को HC ने दी क्लीन चिट
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन को उनके 8 जुलाई के उस आदेश के लिए क्लीन चिट दे दी है, जिसमें जांच के दौरान एक समुदाय विशेष के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया था. जस्टिस सुरेश कैत की बेंच ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर वह आदेश पारित किया गया.

CP प्रवीर रंजन को HC ने दी क्लीन चिट

5 पन्नों को दिखाने का मिला था निर्देश

पिछले 31 जुलाई को कोर्ट ने प्रवीर रंजन को निर्देश दिया था कि वो दो दिनों के अंदर अपने पूर्ववर्ती अफसरों की ओर से जारी ऐसे पांच पत्रों को दिखाएं जो किसी इनपुट या शिकायत के आधार पर जारी किए गए हों. याचिका दिल्ली हिंसा के दौरान अपने पिता को खो चुके साहिल परवेज ने दायर की थी. याचिकाकर्ता की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट को बताया था कि याचिकाकर्ता के पिता मोहम्मद सईद सलामी की दंगाईयों ने उसके घर के पास मौत के घाट उतार दिया.

उसके घर में घुसकर दंगाईयों ने उसकी बड़ी मां को पीट-पीट मार डाला. याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन ने 8 जुलाई को दंगे की जांच कर रही पुलिस टीम को एक पत्र लिखकर एक खास समुदाय के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया था.

नाराजगी के आधार पर लिखा पत्र


प्रवीर रंजन ने पत्र में लिखा था कि खास समुदाय युवकों की गिरफ्तारी से उस समुदाय में नाराजगी है. इसलिए उस समुदाय से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले जांच टीम को एहतियात बरतने का आदेश दिया. प्रवीर रंजन ने अपने पत्र में चांद बाग और खजूरी खास इलाके से मिले इंटेलिजेंस इनपुट को आधार बनाया था. पत्र में कहा गया था कि समुदाय विशेष के प्रतिनिधियों ने नाराजगी को वजह बताई है.

पत्र जांच टीम को देगा गलत मैसेज

समुदाय के प्रतिनिधियों का आरोप है कि बिना किसी ठोस साक्ष्य के गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इसलिए ऐसी गिरफ्तारियां करने से पहले स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर से मशविरा जरूर करें. याचिका में कहा गया था कि प्रवीर रंजन का ये पत्र जांच टीम को एक गलत मैसेज देगा. इससे पुलिस अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच प्रभावित हो सकती है. ऐसा आदेश जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.



'पत्र को जारी करने की जरूरत क्या थी'


सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने प्रवीर रंजन से पूछा था कि इस पत्र को जारी करने की क्या जरुरत थी. कोर्ट ने पूछा कि क्या दूसरे केसों के मामले में भी ऐसे ही पत्र जारी किए गए हैं. तब प्रवीर रंजन ने कहा कि ये अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए अपनाई जानेवाली एक सामान्य प्रैक्टिस है ताकि वे ज्यादा सावधानी बरत सकें. प्रवीर रंजन ने कहा कि जब कभी उनकी जानकारी में कोई शिकायत या इनपुट आती है, तो उसे उसी तरह जारी किया जाता है जैसा 8 जुलाई के पत्र जारी करते समय किया गया. न सिर्फ दंगों के केस में बल्कि दूसरे केसों में भी ऐसे पत्र जारी किए जा चुके हैं.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन को उनके 8 जुलाई के उस आदेश के लिए क्लीन चिट दे दी है, जिसमें जांच के दौरान एक समुदाय विशेष के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया था. जस्टिस सुरेश कैत की बेंच ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर वह आदेश पारित किया गया.

CP प्रवीर रंजन को HC ने दी क्लीन चिट

5 पन्नों को दिखाने का मिला था निर्देश

पिछले 31 जुलाई को कोर्ट ने प्रवीर रंजन को निर्देश दिया था कि वो दो दिनों के अंदर अपने पूर्ववर्ती अफसरों की ओर से जारी ऐसे पांच पत्रों को दिखाएं जो किसी इनपुट या शिकायत के आधार पर जारी किए गए हों. याचिका दिल्ली हिंसा के दौरान अपने पिता को खो चुके साहिल परवेज ने दायर की थी. याचिकाकर्ता की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट को बताया था कि याचिकाकर्ता के पिता मोहम्मद सईद सलामी की दंगाईयों ने उसके घर के पास मौत के घाट उतार दिया.

उसके घर में घुसकर दंगाईयों ने उसकी बड़ी मां को पीट-पीट मार डाला. याचिका में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन ने 8 जुलाई को दंगे की जांच कर रही पुलिस टीम को एक पत्र लिखकर एक खास समुदाय के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया था.

नाराजगी के आधार पर लिखा पत्र


प्रवीर रंजन ने पत्र में लिखा था कि खास समुदाय युवकों की गिरफ्तारी से उस समुदाय में नाराजगी है. इसलिए उस समुदाय से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले जांच टीम को एहतियात बरतने का आदेश दिया. प्रवीर रंजन ने अपने पत्र में चांद बाग और खजूरी खास इलाके से मिले इंटेलिजेंस इनपुट को आधार बनाया था. पत्र में कहा गया था कि समुदाय विशेष के प्रतिनिधियों ने नाराजगी को वजह बताई है.

पत्र जांच टीम को देगा गलत मैसेज

समुदाय के प्रतिनिधियों का आरोप है कि बिना किसी ठोस साक्ष्य के गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इसलिए ऐसी गिरफ्तारियां करने से पहले स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर से मशविरा जरूर करें. याचिका में कहा गया था कि प्रवीर रंजन का ये पत्र जांच टीम को एक गलत मैसेज देगा. इससे पुलिस अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच प्रभावित हो सकती है. ऐसा आदेश जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.



'पत्र को जारी करने की जरूरत क्या थी'


सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने प्रवीर रंजन से पूछा था कि इस पत्र को जारी करने की क्या जरुरत थी. कोर्ट ने पूछा कि क्या दूसरे केसों के मामले में भी ऐसे ही पत्र जारी किए गए हैं. तब प्रवीर रंजन ने कहा कि ये अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए अपनाई जानेवाली एक सामान्य प्रैक्टिस है ताकि वे ज्यादा सावधानी बरत सकें. प्रवीर रंजन ने कहा कि जब कभी उनकी जानकारी में कोई शिकायत या इनपुट आती है, तो उसे उसी तरह जारी किया जाता है जैसा 8 जुलाई के पत्र जारी करते समय किया गया. न सिर्फ दंगों के केस में बल्कि दूसरे केसों में भी ऐसे पत्र जारी किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.