ETV Bharat / state

Dilli Haat makeover: जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत, पुराने ढांचे को दिया जा रहा है नया रूप - delhi haat make over to complete by june

राजधानी दिल्ली आने वाले पर्यटक INA दिल्ली हाट घूमने जरूर आते हैं. लोगों को यहां भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है. दिल्ली टूरिजम के मुताबिक इस मार्केट के मेकओवर से दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि सुंदर और हरी भरी दिल्ली को देख सकेंगे.

जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्चरल हब आईएनए स्थित दिल्ली हाट को नया स्वरुप दिया जा रहा है. जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इसके पुराने ढांचे का मेकओवर किया जा रहा है. जून तक इसके मेकओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली हाट का नया रूप देशी व विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेगा. करीब 28 साल बाद दिल्ली पर्यटन विभाग इसका सौंदर्यीकरण करवा रहा है. मार्केट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आगामी जी-20 से पूर्व यहां की साज सज्जा का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि बाजार में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक खरीदारी करने आ सकें.

जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत

आईएनए दिल्ली हाट दिल्ली में पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है. यहां देश भर से आने वाले बुनकर और शिल्पकार बिचोलियों के बिना सीधे ही ग्राहकों को अपने हस्तशिल्प उत्पाद बेचते हैं. आइएनए मार्केट के सामने 1994 में इसे बनाया गया था. इस बाजार में पहुंचकर संपूर्ण भारत के दर्शन एक साथ हो जाते हैं. दिल्ली हाट में देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम और स्वादिष्ट भोजन मिलता है. एक जगह पर ही एक साथ भारत के अलग अलग राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई देती है.

जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत

ये भी पढ़ें: NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली ला रही, पटियाला हाउस कोर्ट करेगी पेश

सौंदर्यीकरण का कार्य जारी: सुंदरीकरण के तहत मार्केट के टाइल्स और पत्थर बदले जा रहे हैं. सभी स्टाल को नए सिरे से बनाया जाएगा. प्रवेश और निकास द्वार नई बनाए जाएंगे. लोगों की सुविधा के लिए सजावटी लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जगह-जगह डेकोरेटिव प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा जांच के लिए स्नैकर लगाए जा रहे हैं. मार्केट के ऑफिसों को नया बनाया जा रहा है. मार्केट का नया रूप पहले से ज्यादा हरा भरा होगा. मूर्तियां, कटआउट और झोपड़ी बनाकर मार्केट को देशी लुक दिया जा रहा है.

पुराने ढांचे को दिया जा रहा है नया रूप
पुराने ढांचे को दिया जा रहा है नया रूप

पर्यटकों और दुकानदारों की सुविधा के लिए नए शौचालय भी बनाए जा रहे हैं. दिल्ली टूरिजम के अधिकारी बताते हैं कि आसपास कई दूतावास होने के कारण यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. जी-20 के साथ दिल्ली में कई कार्यक्रम हैं, जिनमें 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इस मार्केट के मेकओवर से दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि सुंदर और हरी भरी दिल्ली को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, जानें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्चरल हब आईएनए स्थित दिल्ली हाट को नया स्वरुप दिया जा रहा है. जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इसके पुराने ढांचे का मेकओवर किया जा रहा है. जून तक इसके मेकओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली हाट का नया रूप देशी व विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेगा. करीब 28 साल बाद दिल्ली पर्यटन विभाग इसका सौंदर्यीकरण करवा रहा है. मार्केट प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आगामी जी-20 से पूर्व यहां की साज सज्जा का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि बाजार में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक खरीदारी करने आ सकें.

जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत

आईएनए दिल्ली हाट दिल्ली में पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है. यहां देश भर से आने वाले बुनकर और शिल्पकार बिचोलियों के बिना सीधे ही ग्राहकों को अपने हस्तशिल्प उत्पाद बेचते हैं. आइएनए मार्केट के सामने 1994 में इसे बनाया गया था. इस बाजार में पहुंचकर संपूर्ण भारत के दर्शन एक साथ हो जाते हैं. दिल्ली हाट में देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम और स्वादिष्ट भोजन मिलता है. एक जगह पर ही एक साथ भारत के अलग अलग राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई देती है.

जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत
जून तक बदल जायेगी INA दिल्ली हाट की सूरत

ये भी पढ़ें: NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली ला रही, पटियाला हाउस कोर्ट करेगी पेश

सौंदर्यीकरण का कार्य जारी: सुंदरीकरण के तहत मार्केट के टाइल्स और पत्थर बदले जा रहे हैं. सभी स्टाल को नए सिरे से बनाया जाएगा. प्रवेश और निकास द्वार नई बनाए जाएंगे. लोगों की सुविधा के लिए सजावटी लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जगह-जगह डेकोरेटिव प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा जांच के लिए स्नैकर लगाए जा रहे हैं. मार्केट के ऑफिसों को नया बनाया जा रहा है. मार्केट का नया रूप पहले से ज्यादा हरा भरा होगा. मूर्तियां, कटआउट और झोपड़ी बनाकर मार्केट को देशी लुक दिया जा रहा है.

पुराने ढांचे को दिया जा रहा है नया रूप
पुराने ढांचे को दिया जा रहा है नया रूप

पर्यटकों और दुकानदारों की सुविधा के लिए नए शौचालय भी बनाए जा रहे हैं. दिल्ली टूरिजम के अधिकारी बताते हैं कि आसपास कई दूतावास होने के कारण यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. जी-20 के साथ दिल्ली में कई कार्यक्रम हैं, जिनमें 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इस मार्केट के मेकओवर से दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि सुंदर और हरी भरी दिल्ली को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.