नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून के दस्तक देने के साथ ही केजरीवाल सरकार भी हरकत में आ गई है. दिल्ली सरकार ने शहरी विकास विभाग को तीनों नगर निगमों को जल-जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए 109 करोड़ रुपये फंड जारी किया है.
'नहीं चलेगी बहानेबाजी'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि वे एमसीडी को चेता दें. डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर कोई भी बहानेबाजी ना करें.
'पीड़ितों की संख्या चिंता का विषय'
बारिश के दौरान जलजनित बीमारियां दिल्ली में एक बड़ी समस्या हो जाती हैं. प्रत्येक वर्ष डेंगू, चिकनगुनिया के सैकड़ों मरीजों की मौत हो जाती है. सरकार द्वारा तमाम इंतजाम किए जाने के बाद भी जिस तरह पीड़ितों की संख्या सामने आती है, ये सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
'अब फंड की कमी नहीं कोई बहाना'
बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन बीमारियों की रोकथाम के लिए फंड की कमी को आड़े न आने दें. इसलिए उत्तरी नगर निगम को 57.15 करोड़ रुपये, पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 28. 40 करोड़ और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को 23. 57 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है.
'लोगों को किया जाए जागरूक'
साथ ही केजरीवाल ने निगमों को इन बीमारियों की रोकथाम और बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा है. इन बीमारियों को लेकर लोगों में दहशत ना फैले ऐसा करने की हिदायत भी दी है.
प्राथमिक शिक्षा के लिए भी फंड
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगमों को प्राथमिक शिक्षा के लिए भी फंड आवंटित किया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 12. 50 करोड़, पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 22. 50 करोड़ और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को 11. 75 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है.