नई दिल्ली: राजधानी की वज़ीरपुर विधानसभा में दो बार बीजेपी जीत का परचम लहरा चुकी है. 2003 में बीजेपी के मांगेराम गर्ग यहां से जीतकर विधायक बने थे. वही 2013 में डॉ महेन्द्र नागपाल ने यहां से जीत हासिल की थी. हालाकि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता से वो 22,044 वोटों से हार गए थे, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से इस विधानसभा सभा चुनाव में उन पर भरोसा जताते हुए वज़ीरपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है.
'आप' ने नहीं किया कोई काम
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान महेंद्र नागपाल ने कहा कि वजीरपुर विधानसभा की जनता आम आदमी पार्टी की असलियत जान चुकी है. उन्होंने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है, ना तो यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ना ही लोगों के घरों में साफ पानी पहुंचा है, ना ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं. इसलिए बीजेपी पर अब जनता अपना भरोसा जता रही है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि वजीरपुर विधानसभा से बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.
'आप' ने किया केवल धरना प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रत्याशी का कहना था कि आम आदमी पार्टी केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है. मनीष सिसोदिया कहते हैं कि वह शाहीन बाग के साथ है. इससे साफ है कि वह लोगों को बांट रहे हैं. वहीं उन्होंने पिछले 4 सालों में तो कोई काम नहीं किया, केवल धरना प्रदर्शन करते रहे और आज वह उन्हीं धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ खड़े होने का दिखावा कर रहे हैं.
'जहां झुग्गी वहीं बनाएंगे मकान'
नागपाल ने कहा कि अगर वह जीत कर आते हैं तो सबसे पहले वजीरपुर विधानसभा में जो गंदे पानी की समस्या को दूर करेंगे. साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान बनाए जाएंगे. बीजेपी प्रत्याशी का कहना था कि विधानसभा में एक भी सिनेमा हॉल शॉपिंग कंपलेक्स नहीं है. तो हमारी सरकार इस और प्राथमिकता से काम करेगी. साथ ही लोगों के मेल-जोल के लिए एक क्लब भी बनाया जाएगा. जहां पर युवा पीढ़ी अपने विचार आदान-प्रदान कर सके.