नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में पुलिस ने चोरी की स्कूटी पर घूमने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक टीवीएस स्कूटी और एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है.
सुल्तानपुरी के रहने वाले है दोनों चोर
आउटर डीसीपी ए कोन के अनुसार पकड़े गए दोनों चोरों का नाम अंशुल और विक्रम उर्फ भल्ला है. जो दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने बताया कि स्कूटी उन्होंने विजय विहार थाना इलाके से चुराई थी. जबकि मोबाइल मंगोलपुरी थाना इलाके से छीना गया था.
गिरफ्तारी से सुलझे चोरी के 5 मामले
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से विजय विहार और मंगोलपुरी सहित बाकी तीन थाना इलाकों में चोरी के 5 मामलों को सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस अभी इनसे पूछताछ में मामले में आगे की छानबीन कर रही है.