ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1,603 नए मामले आए सामने, तीन मरीजों की हुई मौत - 1603 new cases of corona found in Delhi

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,603 मरीज मिले, जो कि बुधवार के मुकाबले कुछ कम हैं. वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से दो मामलों में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.

delhi latest news in hindi
delhi latest news in hindi
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से दो मरीजों की मौत के कारण की जानकारी, अभी अस्पताल से आना बाकी है. वहीं तीसरे मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है और उसकी मौत का कारण कोई और बिमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,603 नए मरीज मिले हैं और साथ ही 1,526 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 5,993 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. बात यदि संक्रमण दर की करें, तो यह 26.75 प्रतिशत हो गई है.

उधर नए मामलों की तुलना में कम मरीज ठीक होने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,120 हो गई है. इनमें से 4,131 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अस्पताल में 386 कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना के चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. इसमें 142 मरीज आईसीयू में, 108 आक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 316 मरीज दिल्ली के और 70 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.

फिलहाल 390 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 586 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 18 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में सात, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में नौ, जीटीबी अस्पताल में में 19, सफदरजंग अस्पताल में में 13, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में में छह, मुख्य एम्स में 23, होली फैमिली अस्पताल में 16, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में सात, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 11, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज में 11, सर गंगाराम अस्पताल में 14, वेंकटेश्वरा अस्पताल में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 12 और जयपुर गोल्डन अस्पताल में 16 मरीज भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

इनके अलावा फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग में 10, मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग में 11, मैक्स अस्पताल, साकेत अस्पताल में छह और माता चानन देवी अस्पताल में 13 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

यह भी पढ़ें-Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से दो मरीजों की मौत के कारण की जानकारी, अभी अस्पताल से आना बाकी है. वहीं तीसरे मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है और उसकी मौत का कारण कोई और बिमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,603 नए मरीज मिले हैं और साथ ही 1,526 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 5,993 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. बात यदि संक्रमण दर की करें, तो यह 26.75 प्रतिशत हो गई है.

उधर नए मामलों की तुलना में कम मरीज ठीक होने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,120 हो गई है. इनमें से 4,131 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अस्पताल में 386 कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना के चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. इसमें 142 मरीज आईसीयू में, 108 आक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 316 मरीज दिल्ली के और 70 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.

फिलहाल 390 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 586 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 18 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में सात, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में नौ, जीटीबी अस्पताल में में 19, सफदरजंग अस्पताल में में 13, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में में छह, मुख्य एम्स में 23, होली फैमिली अस्पताल में 16, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में सात, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 11, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज में 11, सर गंगाराम अस्पताल में 14, वेंकटेश्वरा अस्पताल में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 12 और जयपुर गोल्डन अस्पताल में 16 मरीज भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

इनके अलावा फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग में 10, मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग में 11, मैक्स अस्पताल, साकेत अस्पताल में छह और माता चानन देवी अस्पताल में 13 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

यह भी पढ़ें-Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

Last Updated : Apr 21, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.