ETV Bharat / state

Delhi corona Update : कोरोना से सात मरीजों की मौत, 24 घंटे में 1040 नए मामले आए सामने - undefined

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1040 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत हो गई है.

delhi corona
दिल्ली कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. जबकि दो मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारी है. दो मरीजों की मौत से संबंधित रिपोर्ट अभी अस्पताल से आनी बाकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1040 नए मरीज मिले. साथ ही 1320 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत से घटकर 21.16 प्रतिशत हो गई. 4915 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 4995 से घटकर 4708 हो गई है. इनमें से 3384 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित 283 और 22 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 113 मरीज आईसीयू, 103 आक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 230 मरीज दिल्ली के और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 305 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 977 बेड में से अब सात हजार 672 बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1095 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 13 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में आठ, लेडी हार्डिंग में 10, जीटीबी में 10, सफदरजंग में 10, राम मनोहर लोहिया में सात, मुख्य एम्स में 21, होली फैमिली में 10, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में चार, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में सात, फोर्टिस वसंत कुंज में छह, सर गंगाराम में 18, वेंकटेश्वरा में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 13 और जयपुर गोल्डन में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में तीन, मैक्स शालीमार बाग में पांच, मैक्स साकेत में पांच और माता चानन देवी में 10 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. जबकि दो मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारी है. दो मरीजों की मौत से संबंधित रिपोर्ट अभी अस्पताल से आनी बाकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1040 नए मरीज मिले. साथ ही 1320 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत से घटकर 21.16 प्रतिशत हो गई. 4915 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 4995 से घटकर 4708 हो गई है. इनमें से 3384 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित 283 और 22 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 113 मरीज आईसीयू, 103 आक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 230 मरीज दिल्ली के और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 305 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 977 बेड में से अब सात हजार 672 बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1095 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 13 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में आठ, लेडी हार्डिंग में 10, जीटीबी में 10, सफदरजंग में 10, राम मनोहर लोहिया में सात, मुख्य एम्स में 21, होली फैमिली में 10, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में चार, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में सात, फोर्टिस वसंत कुंज में छह, सर गंगाराम में 18, वेंकटेश्वरा में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 13 और जयपुर गोल्डन में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में तीन, मैक्स शालीमार बाग में पांच, मैक्स साकेत में पांच और माता चानन देवी में 10 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.