नई दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के सामने रविवार की सुबह पार्क में एक शख्स के फंदे से लटकती लाश देखकर सनसनी फैल गई. मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की मृतक की पहचान अखिलेश्वर मिश्रा(38) के रूप में हुई है. वह रेस कोर्स एयर फोर्स स्टेशन में एलएएस के पद पर काम करता था और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस को सुबह 5:41 बजे सूचना मिली थी कि त्यागराज स्टेडियम के गेट नंबर 7 के अपोजिट पार्क में एक शख्स की बॉडी फंदे से लटकी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने परिवार वालों के नाम एक पत्र में लिखा है कि वह जीना नहीं चाहता. पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह बच्चों की अच्छी परवरिश करे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
महिला झपटमारों की जोड़ी पुलिस की गिरफ्त में
वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने दो महिला झपटमारों को गिरफ्तार किया है जो इलाके में झपटमारी की वारदातों को अंजाम देती थीं. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक का नाम हेमा है जो काली बस्ती उत्तम नगर की रहने वाली है जबकि दूसरे का नाम रजनी उर्फ प्रीति है जो धरमपुरा एक्सटेंशन नजफगढ़ की रहने वाली है.
जानकारी के अनुसार 27 जून को स्नैचिंग का एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें लगभग 70 हजार रुपये कैश जब झपटने की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस को वारदात वाली जगह और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले. जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनफॉर्मर की मदद से दोनों महिला झपटमारों की तलाशी शुरू कर दी और आखिरकार उनकी गिरफ्तारी नजफगढ़ इलाके से की गई.
इनके पास से लगभग पांच हजार रुपये कैश भी बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार ये दोनों नजफगढ़ नाले वाले रास्ते के आसपास स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करती थीं. पुलिस का यह भी कहना है कि इनमें से एक महिला का पति ड्रग एडिक्ट है. उसके 4 बच्चे भी हैं जबकि दूसरे महिला का पति रिक्शा चलाता है. ये लोग लग्जीरियस लाइफ जीने के प्रयास में अपराध के रास्ते पर जा पहुंची.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका को वीडियो कॉल किया फिर मां की साड़ी से फंदा लगा कर दे दी जान