ETV Bharat / state

डाबड़ी पुलिस ने ज्वेलरी और कैश चोरी मामले में महिला सहित चार बदमाशाें काे किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार 26 मई को चाणक्य प्लेस पार्ट 2 स्थित एक घर से ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी की शिकायत डाबड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी.

डाबड़ी पुलिस
डाबड़ी पुलिस
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्लीः डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बिंदापुर के अविनाश उर्फ मोनू, उसकी पत्नी, करोल बाग के नमन और सगरपुर के लक्ष्य के रूप में हुई है. लक्ष्य चाेरी का सामान खरीदता था. इनके पास से पुलिस ने गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार 26 मई को चाणक्य प्लेस पार्ट 2 स्थित एक घर से ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी की शिकायत डाबड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एसीपी हरीश चंद्र कुकरेती और एसएचओ सतीश चंद्र की देखरेख में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनीष, आज़ाद और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

पुलिस टीम ने सूत्रों को सक्रिय किया. सीसीटीवी की जांच की. कई सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अविनाश उर्फ मोनू नाम के संदिग्ध का पता चला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए विश्वास पार्क, उत्तम नगर, बिंदापुर और जनकपुरी के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हर बार वो बच निकलने में कामयाब रहा. वो अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लगातार ठिकाना बदल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई पुलिस ने दाे दशक से फरार चल रहे दाे बदमाशाें को दबोचा

इस दौरान उसके उत्तराखंड के हरिद्वार में होने का भी पता चला. लेकिन जब तक पुलिस उसे दबोचती, वो वहां से भी बच निकला. बाद में आरोपी ने एक नए सिम को अपने पुराने फोन में डाल कर उसे एक्टिवेट किया. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उसे पत्नी सहित दबोच लिया. वो चोरी के गहनों को बेचने के लिए ज्वेलर्स के पास जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः यमुना खादर में एनकाउंटर के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वाे लूट के एक मामले में शामिल रहा था. उसने बताया कि चोरी को अंजाम देने के बाद वो पत्नी के साथ करोल बाग में रहने वाले अपने साले के पास गया. फिर कुछ गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख कर गोल्ड लोन लिया, जबकि कुछ गहनों को बेच कर एक लाख 10 हजार रुपये प्राप्त किये. जिसके बाद दाेनाें हरिद्वार चले गए. जहां उन्होंने उन पैसों को रहने-खाने, घूमने, कपड़ों और माैज मस्ती में खर्च कर दिए. इस मामले में पुलिस ने उसके साले नमन के अलावा रिसीवर ज्वेलर लक्ष्य को भी हिरासत में ले लिया. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दाे मामलों का खुलासा किया है.

नई दिल्लीः डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बिंदापुर के अविनाश उर्फ मोनू, उसकी पत्नी, करोल बाग के नमन और सगरपुर के लक्ष्य के रूप में हुई है. लक्ष्य चाेरी का सामान खरीदता था. इनके पास से पुलिस ने गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार 26 मई को चाणक्य प्लेस पार्ट 2 स्थित एक घर से ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी की शिकायत डाबड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एसीपी हरीश चंद्र कुकरेती और एसएचओ सतीश चंद्र की देखरेख में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनीष, आज़ाद और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.

बरामद सामान.
बरामद सामान.

पुलिस टीम ने सूत्रों को सक्रिय किया. सीसीटीवी की जांच की. कई सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अविनाश उर्फ मोनू नाम के संदिग्ध का पता चला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए विश्वास पार्क, उत्तम नगर, बिंदापुर और जनकपुरी के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हर बार वो बच निकलने में कामयाब रहा. वो अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लगातार ठिकाना बदल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई पुलिस ने दाे दशक से फरार चल रहे दाे बदमाशाें को दबोचा

इस दौरान उसके उत्तराखंड के हरिद्वार में होने का भी पता चला. लेकिन जब तक पुलिस उसे दबोचती, वो वहां से भी बच निकला. बाद में आरोपी ने एक नए सिम को अपने पुराने फोन में डाल कर उसे एक्टिवेट किया. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उसे पत्नी सहित दबोच लिया. वो चोरी के गहनों को बेचने के लिए ज्वेलर्स के पास जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः यमुना खादर में एनकाउंटर के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वाे लूट के एक मामले में शामिल रहा था. उसने बताया कि चोरी को अंजाम देने के बाद वो पत्नी के साथ करोल बाग में रहने वाले अपने साले के पास गया. फिर कुछ गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख कर गोल्ड लोन लिया, जबकि कुछ गहनों को बेच कर एक लाख 10 हजार रुपये प्राप्त किये. जिसके बाद दाेनाें हरिद्वार चले गए. जहां उन्होंने उन पैसों को रहने-खाने, घूमने, कपड़ों और माैज मस्ती में खर्च कर दिए. इस मामले में पुलिस ने उसके साले नमन के अलावा रिसीवर ज्वेलर लक्ष्य को भी हिरासत में ले लिया. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दाे मामलों का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.