नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले के आरोपी और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए दीपक तलवार के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है.
कोर्ट ने कल यानि 15 मार्च को दीपक तलवार को पेश करने का आदेश दिया है. दीपक तलवार फिलहाल जेल में बंद है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दीपक तलवार के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के नए मामलों का पता चला है. इसके लिए दीपक तलवार से पूछताछ की जरुरत है.
तलवार ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका
दीपक तलवार ने पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जो अभी लंबित है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर की है. दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है.
पिछले 19 फरवरी को ईडी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दीपक तलवार की हिरासत की मांग की थी. सीबीआई ने कहा था कि दीपक तलवार से फेरा उल्लंघन के मामले में पूछताछ करनी है, जिसके लिए हिरासत में लेने की जरूरत है. ईडी की इस याचिका पर कोर्ट अगली सुनवाई 27 फरवरी को करेगा.
31 जनवरी को दिया था ईडी हिरासत मे भेजने का आदेश
पहले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया था कि दीपक तलवार के फरार कारोबारी विजय माल्या से संबंध हैं. तलवार कॉरपोरेट लॉबिंग करता रहा है. ईडी ने बताया था कि तलवार से पूछताछ के बाद उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उन अधिकारियों के नाम जानने हैं जिन्होंने विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को फायदा पहुंचाने में मदद की.
पिछले 31 जनवरी को ईडी ने दीपक तलवार को प्रत्यर्पित कर भारत लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 31 जनवरी को कोर्ट ने दीपक तलवार को ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.