नई दिल्ली: कोरोना को लेकर लगातार सरकार, तमाम नेता, सरकारी एजेंसियां और कई संस्थान व लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के अजमेरी गेट वार्ड के निगम पार्षद राकेश कुमार ने लाउडस्पीकर की मदद से रविवार को अपने क्षेत्र वासियों को कोरोना वायरस के संबंध मे जागरूक किया.
इस दौरान उन्होने लोगों को कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. हाथों को धोएं, घरों से बाहर न निकले, जरूरत का सामान लाने जाने वाले व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें. पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित 52 लोगों के मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.