नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेच पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन जारी है. वहीं दिल्ली पुलिस लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सजग है. इसी बीच शब-ए-बरात के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जिम्मेदार लोगों से बात की. कब्रिस्तान के मुतवल्ली अब्दुल अली ने बताया कि हमने पोस्टर और वीडियो जारी कर कब्रिस्तान में ना आने का अनुरोध किया गया है.
वहीं जामिया रहिमिया के उस्ताद मुफ्ती अब्दुल अजीज चम्पारनी ने कहा कि ऐसे हालात में जब मस्जिदों मे नामाज अदा नहीं की जा सकती है, तो शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान जाना भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि शब-ए-बारात पर कब्रिस्तान जाना मुस्लिमों के लिए फर्ज नहीं है.