नई दिल्ली/गाजियाबाद: मणिपुर में हुई अमानवीय घटना पर सियासी बवाल जारी है. देशभर में आम से लेकर खास जिन लोगों ने भी इस घटना के बारे में देखा और सुना उसने इसकी कड़ी निंदा की. इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस इकाई द्वारा इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह 10 बजे से एक दिवसीय उपवास गांधी पार्क लोहिया नगर में जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में रखा गया है.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर केंद्र और मणिपुर सरकार के विरुद्ध गुस्सा जाहिर किया. उपवास पर बैठे गाजियाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है उससे देश शर्मशार हो रहा है. केंद्र सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है. भाजपा के नेता घटना की ज़िम्मेदारी लेने के बजाए राजनीति कर रहे हैं. यादव ने कहा कि मणिपुर के महिलाओं के साथ हुई घटना के बाद पूरे देश का सर झुक गया है. अब दोषियों को सज़ा देने में देर नहीं की जानी चाहिए, उसे अवलंब फांसी दी जानी चाहिए.
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना के दोषी भाजपा सरकार है. प्रदेश सचिव नसीम खान और प्रदेश प्रवक्ता पवन दीक्षित ने संयुक्त रूप से कहा कि मणिपुर में तुरंत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. उपवास के दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह की घटना मणिपुर में घटी है. उससे पूरा देश शर्मिंदगी महसूस कर रहा है. मणिपुर हिंसा पर विराम लगाने के लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. मणिपुर जल रहा है और भाजपा सरकार आंख और कान बंद किए बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें: Manipur women parade case : भीड़ ने मुख्य आरोपी का घर जलाया, चारों आरोपी 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
ये भी पढ़ें: Manipur Violence : 'कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!' नेहा राठौर का मणिपुर की घटना पर गीत