नई दिल्लीः लॉकडाउन पार्ट 3 लागू होते ही आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाते हुए दामों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया.
दिल्ली में अब पेट्रोल पर 1 रुपये 67 पैसे और डीजल पर 7 रुपए 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं लोगों का कहना है कि सरकार ने उन पर महंगाई की मार डाली है. पहले से ही वो इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ज्यादातर लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. लोगों की सैलरी नहीं आ रही है ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उन्हें खासा परेशानी हो जाएगी.
प्रहलादपुर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए सुलेमान अंसारी का कहना था कि अभी तक उनकी तनख्वाह नहीं आई है. ऊपर से उनके पास उनके घर चलाने के के साथ-साथ कई खर्चे हैं. लेकिन सरकार गरीब इंसान की मदद करने की बजाय लगातार महंगाई बढ़ा रही है.