नई दिल्ली: नांगलोई रेलवे स्टेशन से पीरागढ़ी तक PWD की टीम सफाई अभियान चला रही है, ताकि सफाई के बाद सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो.
नांगलोई फ्लाईओवर पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सफाई करने पहुंचे और फ्लाईओवर के किनारे जमी हुई मिट्टी को फावड़े से उठाकर ट्रक में भर कर सफाई की. इसी तरह पीडब्ल्यूडी के सफाई कर्मचारियों ने पूरे फ्लाईओवर से जगह-जगह जमी हुई मिट्टी को साफ किया.
धूल-मिट्टी से वाहन चालक होते हैं परेशान
PWD के ठेकेदार ने बताया कि वह नांगलोई रेलवे स्टेशन से लेकर पीरागढ़ी तक सड़क किनारे जमी मिट्टी को साफ कर रहे हैं क्योंकि तेज हवा चलने के कारण धूल-मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों को परेशानी होती है. उनकी आंखों में मिट्टी के कण जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
कर्मचारी कर रहे मजदूरी बढ़ाने की मांग
वहीं सफाई कर्मचारियों का यह कहना है कि सरकार उन्हें केवल प्रतिदिन मात्र 300 रुपए का भुगतान करती है जिसमें अपना और अपने परिवार का गुजारा करने में काफी परेशानी होती है. इसलिए सरकार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की प्रतिदिन की मजदूरी में इज़ाफ़ा करना चाहिए ताकि उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकें.