नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन ने आज प्लास्टिक फ्री मार्केट्स अभियान की शुरुआत की. इसका उद्घाटन नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने किया. इस मौके पर सिटी एसपी जोन के साथ ही सभी निगम पार्षद, मनोनीत पार्षद, स्कूलों के अध्यापक और निगम की उपयुक्त सहित अधिकारी गण मौजूद रहे.
प्लास्टिक फ्री मार्केट अभियान की शुरुआत
इस मौके पर सिटी एसपी जोन के सभी निगम पार्षद, मनोनीत पार्षद, स्कूलों के अध्यापक और निगम की उपयुक्त सहित अधिकारी गण मौजूद रहे. इस अवसर पर नगर निगम स्कूलों के बच्चों ने प्लास्टिक के नुकसान के विषय पर नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में पुरानी दिल्ली की कई मार्केट्स के जिम्मेदारों ने भाग लेकर अभियान को अपना समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- आतंकवाद का इस्लाम और कुरान से कोई संबंध नहीं : मुफ़्ती मुकर्रम अहमद
'सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने का अभियान'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर जय प्रकाश ने कहा कि नगर निगम सीमित साधनों से दिल्ली की सेवा करने, इसे आगे बढ़ाने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और सीमित साधनों से दिल्ली को सिंगल प्लास्टिक फ्री बनाने का अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी की याचिका खारिज कर कोर्ट उस पर लगाए जुर्माना: सईद नूरी
'लोगों को करना होगा जागरूक'
उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल हो. उन्होंने कहा कि एक तो सीधे आदेश दे दिया जाए जिससे के लोग सोच ही न पाएं और दूसरा तरीका ये है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि सिंगल यूज प्लास्टिक किस प्रकार से हमारा नुकसान कर रही है. इसके लिए जरूरी है कि छोटे-छोटे जन जागरण किए जाएं. नुक्कड़ नाटक किए जाएं. आज हमारे स्कूल के बच्चों ने भी छोटी-छोटी बातों में बड़ा संदेश दिया है.