नई दिल्ली: शनिवार यानी 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस मामले पर अब हाईकोर्ट हरकत में आ गया है. मामले को लेकर आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वरिष्ठ जजों के साथ एक बैठक करेंगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी बुलाया गया है जिनसे पूरी घटना और हालातों के बारे में जानकारी ली जाएगी. इस घटना के बाद 2 नवंबर को ही हाईकोर्ट के जज जस्टिस जीएस सिस्तानी, जस्टिस मुरलीधर और जस्टिस विपिन सांघी घायल वकील विजय वर्मा से मिलने सेंट स्टीफेंस अस्पताल पहुंचे.
गोली लगने से घायल हुए थे वकील
आपको बता दें कि तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी. इस झड़प में गोली चलने से वकील विजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें पास के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. झड़प के बाद कोर्ट परिसर में खड़ी पुलिस वैन को आग लगा दी गई. इस घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज से कई वकीलों के चैंबरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. साथ ही पुलिस ने कोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी गेटों को बंद कर दिया. देर शाम तक कई वकील अपने चैंबर और वाहनों में ही फंसे रहे.