नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस सप्ताह के अंतर्गत अलग-अलग जिलों के थानों में पुलिस द्वारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मीटिंग की जा रही है. इसी तरह नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना में भी इस मीटिंग का आयोजन किया गया.
RWA और MWM के 12 सदस्य शामिल
इस मीटिंग में यशवंत प्लेस, अशोका पुलिस लाइन और मालचा मार्ग स्थित मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 12 सदस्य शामिल हुए. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चाणक्यपुरी थाना एसएचओ मीटिंग में शामिल हुए सदस्यों से बातचीत करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं और इसके साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी जा रही हैं, जिसका हर संभव समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सेंट्रल दिल्ली में महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
सुरक्षा संबंधी निर्देश देने के साथ सुनी गई समस्याएं
इस मीटिंग में शामिल हुए सदस्यों को सुरक्षा संबंधी उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई ताकि वह अपने घरों और सोसायटी में उन उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि के शिकार होने से बच सकें. इसके साथ ही मुख्य रूप से बुजुर्गों से संबंधित सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में गई नौकरी तो करने लगे गोलियों की तस्करी