नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. गुरुवार को गाजियाबाद में डेंगू के 13 और मलेरिया के दो मामले सामने आने के बाद डेंगू के अब तक कल 540 केस, मलेरिया के 22, स्क्रब टायफस के 15 और चिकनगुनिया का एक मरीज सामने आया है. जानकारों के मुताबिक सितंबर में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका जताई गई थी, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. जिले के 85 इलाकों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ढाई सौ से अधिक कर्मचारी फील्ड में तैनात किए गए हैं, जो कि जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर डेंगू की स्थिति का सर्वे करते हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करते हैं. पर्याप्त मात्रा में डेंगू के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं. जिले की हाई राइज सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम आरडब्ल्यूए के साथ कम्युनिटी मीटिंग कर जागरुक कर रही है. जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों से अपील की जा रही है कि यदि उन्हें बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसको बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें बल्कि तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. जिले की सभी सरकारी स्वास्थ इकाइयों में डेंगू की जांच निशुल्क उपलब्ध है.
इतना ही नहीं गुरुवार को मलेरिया विभाग की 176 टीमों ने 146 इलाकों में 4732 घरों का सर्वे किया. इनमें से करीब सवा सौ घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. इनमें से दो गृह स्वामियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन, हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर हमला!
ये भी पढ़ें : आनंद विहार में गाजियाबाद बढ़ा रहा प्रदूषण, इन पांच कारणों से दिल्ली की हवा में जहर