नई दिल्ली: 22 जनवरी 2023 को अयोध्या धाम में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में अलग-अलग प्रकार की तैयारियां देखने को मिल रही है. देश भर में माहौल पूरी तरह से राममय हो चुका है. सर्राफा बाजार में भी अलग प्रकार की रौनक देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार भी पूरी तरह से राममय हो चुका है. जहां एक तरफ बाजार सज रहे हैं तो वही दूसरी तरफ श्री राम मंदिर के मॉडल समेत अन्य प्रकार की सोने और चांदी के आइटम्स की भी खूब डिमांड देखने को मिल रही है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ज्वेलर्स ने भी खास तैयारी की है.
गाजियाबाद के प्रतिष्ठित ज्वेलरी के शोरूमों पर राम मंदिर की प्रतिमाएं, राम मंदिर और भगवान राम को तस्वीर वाले सोनी और चांदी के सिक्के आदि समेत विभिन्न आइटम्स की खूब डिमांड देखने को मिल रही है. सर्राफा एसोसिएशन के सचिव गौरव गर्ग के मुताबिक सोने के राम दरबार की बाजार में अधिक डिमांड है. तकरीबन 30 प्रतिशत ग्राहक इसे खरीदने के लिए आ रहे हैं. सोने का राम दरबार 16000 रुपए से लेकर सवा लाख रुपए तक का हमारे यहां मौजूद है. जिसमें 70 प्रतिशत सोना है.
ये भी पढ़ें : 22 जनवरी से पहले सज जाएगा चांदी चौक का दरीबा कला बाजार, ग्राहकों को सोने-चांदी पर मिलेगी छूट
गौरव गर्ग के मुताबिक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम दरबार की खास डिमांड है. मौजूदा समय में तकरीबन डेढ़ सौ ऑर्डर राम दरबार के हमारे पास आए हुए हैं. इसके साथ ही भगवान राम और राम दरबार वाले चांदी के सिक्के के भी काफी डिमांड है. जोकि सोना चढ़ा हुआ है. क्योंकि मार्केट में राम मंदिर से संबंधित अन्य प्रोडक्ट्स की भी काफी डिमांड है. ऐसे में हम अन्य प्रोडक्ट्स को स्टॉक करने का प्रयास कर रहे हैं.
अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लेकर सर्राफा व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं. अंबेडकर रोड स्थित सराफा बाजार सजना शुरू हो गया है. सर्राफा व्यापारियों द्वारा अंबेडकर रोड पर विशेष लाइटिंग और सजावट कराई जा रही है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कई सौ सालों के बाद ऐतिहासिक क्षण आया है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. ऐसे में इससे ज्यादा खुशी का पल हमारे लिए कोई और नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें : अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त, अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव