नई दिल्ली: कोरोना महामारी को शिकस्त देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए हैं. भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पर लोगों को निशुल्क काढ़ा, मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं.
खासतौर पर काढ़े का वितरण करते लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वार्ड नंबर 10 में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने निशुल्क काढ़ा वितरण का प्रोग्राम आयोजित किया. यहां लोगों को काढ़े के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क भी दिया गया.
निशुल्क काढ़ा वितरण का कार्यक्रम
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार नेहरू गली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम पार्षद कल्पना झा के नेतृत्व में काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा लोगों को वितरित किया.
बुराड़ी इलाके में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए अब लोगों को जागरूक करने और स्वस्थ रखने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कैंप लगाया.
जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोगों को निशुल्क काढ़ा वितरित किया गया. साथ ही साथ इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को मुफ्त सैनिटाइजर और मास्क भी दिए. जिससे हर कोई अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रख सके.
भाजपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे
कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए अब लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरीके से सड़कों पर उतर चुके हैं. जगह-जगह पर काढा वितरण मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रखा जा रहा है.
बुराड़ी इलाके में भी इसी अभियान के तहत संत नगर नेहरू गलि राधाकिशन मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. जहां सैकड़ों लोगों को निशुल्क काढ़े के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किया गया. यहां लोगों को जागरूक किया गया कि काढ़ा ही मात्र एक ऐसी औषधि है. जिसके जरिए हर कोई अपने आपको कोरोनावायरस से बचा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि समय-समय पर हर वार्ड में इसी तरीके के कार्यक्रम के जरिए लोगों तक का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा. जिससे काढ़ा पीकर के हर कोई अपने आप को स्वस्थ रखें और कोरोना संक्रमण से पूरे देश को मुक्त किया जा सके.