ETV Bharat / state

गाजियाबाद: उत्तराखंड के बाद UP में गरमाया अवैध मजारों का मुद्दा, BJP विधायक ने की CM योगी से ये मांग.. - उत्तर प्रदेश में भी अवैध मजारों का मुद्दा गरमा

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से अवैध मजारों पर कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने बताया कि गाजियाबाद में तीन अवैध मजारें है, जो हाल में बनाई गई हैं. मजार की आड़ में मकान और दुकान बनाए गए हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम भी लग जाता है, इसलिए उन्होंने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अवैध मजारों के खिलाफ जताई आपत्ति
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अवैध मजारों के खिलाफ जताई आपत्ति
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:46 PM IST

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अवैध मजारों के खिलाफ जताई आपत्ति

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अवैध मजारों का मुद्दा गरमा गया है. गाजियाबाद में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पत्र लिख कई मांगें रखी है.

विधायक सुनील शर्मा ने दावा किया है कि सरकारी जमीनों पर मजार बनाकर जमीन कब्जाने का धंधा चल रहा है. गाजियाबाद में तीन स्थान यातायात की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. विधायक ने दावा किया है कि इन तीनों स्थानों पर अवैध रूप से मजार बने हुए हैं. मजार की आड़ में मकान और दुकान भी बनाए गए हैं. उनका कहना है कि जो मजार अवैध रूप से बनाई गई हैं. हम उनके खिलाफ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए. अवैध रूप से बनाई गई मजारों को किसी भी धर्म से मान्यता नहीं दी गई है. इस तरह यातायात बाधित करना ठीक नहीं है.

शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के लिए उन्होंने पत्र लिख अवैध मजारों पर कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने दावा किया है कि गाजियाबाद में ऐसी तीन मजार हैं जो हाल ही में बनाई गई हैं. यह ज्यादा पुरानी नहीं हैं. जो भी अवैध मजार हैं उनको हटाना चाहिए. पत्र में विधायक ने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में विभिन्न स्थानों पर गत दिनों में अवैध धार्मिक मजारों का निर्माण किया गया है. धार्मिक स्थल की आड़ में कुछ आसामाजिक तत्वों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत

बता दें, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां पूरे प्रदेश से सरकारी जमीन पर बनी मजारों को हटाने की एक मुहिम चला रखी है. वहीं, अब उत्तरप्रदेश की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र से यह मुहिम शुरू की है.

इसे भी पढ़ें: Accident in Pragati Maidan Tunnel: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत, देखें वीडियो

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अवैध मजारों के खिलाफ जताई आपत्ति

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अवैध मजारों का मुद्दा गरमा गया है. गाजियाबाद में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पत्र लिख कई मांगें रखी है.

विधायक सुनील शर्मा ने दावा किया है कि सरकारी जमीनों पर मजार बनाकर जमीन कब्जाने का धंधा चल रहा है. गाजियाबाद में तीन स्थान यातायात की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. विधायक ने दावा किया है कि इन तीनों स्थानों पर अवैध रूप से मजार बने हुए हैं. मजार की आड़ में मकान और दुकान भी बनाए गए हैं. उनका कहना है कि जो मजार अवैध रूप से बनाई गई हैं. हम उनके खिलाफ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए. अवैध रूप से बनाई गई मजारों को किसी भी धर्म से मान्यता नहीं दी गई है. इस तरह यातायात बाधित करना ठीक नहीं है.

शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाने के लिए उन्होंने पत्र लिख अवैध मजारों पर कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने दावा किया है कि गाजियाबाद में ऐसी तीन मजार हैं जो हाल ही में बनाई गई हैं. यह ज्यादा पुरानी नहीं हैं. जो भी अवैध मजार हैं उनको हटाना चाहिए. पत्र में विधायक ने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में विभिन्न स्थानों पर गत दिनों में अवैध धार्मिक मजारों का निर्माण किया गया है. धार्मिक स्थल की आड़ में कुछ आसामाजिक तत्वों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत

बता दें, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां पूरे प्रदेश से सरकारी जमीन पर बनी मजारों को हटाने की एक मुहिम चला रखी है. वहीं, अब उत्तरप्रदेश की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र से यह मुहिम शुरू की है.

इसे भी पढ़ें: Accident in Pragati Maidan Tunnel: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.