नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 हटाने का फायदा बीजेपी हर जगह उठाती दिख रही है. इस मौके को वो पूरी तरह से अपने फेवर में भूनाने को कोशिश करती दिख रही है. इसी का नतीजा है कि पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान जो रविवार को खत्म होने वाला था, उसे पार्टी ने 9 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
7 जुलाई से सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत
सोमवार को पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान वहां पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोगों में पार्टी के प्रति जुड़ने की इच्छा हुई. पार्टी द्वारा 7 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू किया गया था जो कि 11 अगस्त को खत्म होना था. इस बीच पिछले दिनों जिस तरह अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संसद में प्रस्ताव पास हुआ और अनुच्छेद हट गया है, उससे पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है.
'केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है'
मनोज तिवारी ने बोला कि उन्हें खुशी हो रही है कि ऐसे लोग जो अब तक दूरी बनाए हुए थे और अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद जुड़ना चाहते हैं, आज प्रदेश कार्यालय में आए और उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है. यह उन लोगों के लिए भी करारा तमाचा है जो इस इंतजार में बैठे हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में दंगा फसाद हो, जान माल को नुकसान पहुंचे. ताकि वह अनुच्छेद 370 के हटने का जिस तरह विरोध कर रहे थे वह सही साबित हो.
मनोज तिवारी ने कहा कि बकरीद जैसे पर्व पर कश्मीर घाटी में सब कुछ शांति पूर्व हुआ. लोग वहां हंसी खुशी से त्यौहार मना रहे हैं. एक भी जगह से कहीं बुरी घटना की सूचना नहीं मिली है. यह केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है. राजनीतिक दल और नेताओं को भी करारा तमाचा है जो इस अनुच्छेद के हटने का विरोध कर रहे थे.
'केंद्र सरकार अपने वादों को पूरा करेगी'
सदस्यता हासिल करने आए बड़ी तादाद में महिलाएं और पुरुषों को मनोज तिवारी ने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार ने जो भी वादा किया है वह अपने वादों को जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के समर्थन के बाद आप लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इसके लिए शब्द कम हैं, भावनाएं ज्यादा हैं. पूरे देश में भारतीयता का माहौल है, जो लोग कश्मीर में अनुच्छेद के हटने के बाद दंगा होने की बात कर रहे थे, वह तब कहां थे जब 70 साल तक कश्मीर में बने हालात के चलते 42 हजार से अधिक मौतें हुई.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए अनुच्छेद 370 हटाकर वहां एक निशान, एक विधान और एक प्रधान की, व्यवस्था को लागू कर दिया है. हम सबको राजनीति से ऊपर उठकर इसका समर्थन करना चाहिए.