ETV Bharat / state

सात दिन में बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो पहलवानों के साथ धरने पर बैठेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के सपोर्ट में अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सात दिन में बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो वह पहलवानों के साथ धरने पर बैठेंगे.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : May 4, 2023, 7:33 PM IST

जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे चंद्रशेखर

नई दिल्ली: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर बृहस्पतिवार शाम जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सरकार के पास सात दिन हैं. अगर इन 7 दिनों में पुलिस ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो आठवें दिन हम भी यहीं पर बोरिया बिस्तर लेकर आ जाएंगे. उसके बाद यहां से तभी उठेंगे जब पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय मिल जाएगा.

चंद्रशेखर ने कहा कि जब देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ अन्याय करने वाले सांसद पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ रहा है, तो कल्पना कीजिए सामान्य लड़कियों के साथ गलत होने पर कैसे कार्रवाई होती होगी. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार और दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को बचा रही है. बुधवार रात पुलिस ने जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ बल प्रयोग किया, उससे ऐसा लग रहा है कि अब न्याय मांगने से नहीं मिलेगा. न्याय के लिए हमें लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोग संघर्ष के लिए तैयार हो जाएं.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने की घोषणा के बाद बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

चंद्रशेखर ने कहा कि बुधवार रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह से कार्रवाई की वह सबने देखा. शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रही पहलवानों के साथ की गई यह कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी जीते थे और इस बार भी हम न्याय की मांग पूरी होने के बाद ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि पिछली बार जब धरना दिया गया था उस समय सरकार ने जो आश्वासन दिए थे उनमें से एक भी आश्वासन पर सरकार ने कुछ किया नहीं है. बृजभूषण शरण सिंह को सबसे पहले गिरफ्तार किया जाए और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से उनको हटाया जाए. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए. अगर सरकार इन मांगों को मानती है तो ठीक वरना 7 दिन बाद न्याय की लड़ाई शुरू होगी और हम इस धरने में पहलवानों के साथ बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, किसानों को जंतर-मंतर पहुंचने से रोकने के लिए चेकिंग कर रही पुलिस

जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे चंद्रशेखर

नई दिल्ली: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर बृहस्पतिवार शाम जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सरकार के पास सात दिन हैं. अगर इन 7 दिनों में पुलिस ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो आठवें दिन हम भी यहीं पर बोरिया बिस्तर लेकर आ जाएंगे. उसके बाद यहां से तभी उठेंगे जब पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय मिल जाएगा.

चंद्रशेखर ने कहा कि जब देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ अन्याय करने वाले सांसद पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ रहा है, तो कल्पना कीजिए सामान्य लड़कियों के साथ गलत होने पर कैसे कार्रवाई होती होगी. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार और दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को बचा रही है. बुधवार रात पुलिस ने जिस तरह से महिला पहलवानों के साथ बल प्रयोग किया, उससे ऐसा लग रहा है कि अब न्याय मांगने से नहीं मिलेगा. न्याय के लिए हमें लड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोग संघर्ष के लिए तैयार हो जाएं.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने की घोषणा के बाद बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

चंद्रशेखर ने कहा कि बुधवार रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह से कार्रवाई की वह सबने देखा. शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रही पहलवानों के साथ की गई यह कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी जीते थे और इस बार भी हम न्याय की मांग पूरी होने के बाद ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि पिछली बार जब धरना दिया गया था उस समय सरकार ने जो आश्वासन दिए थे उनमें से एक भी आश्वासन पर सरकार ने कुछ किया नहीं है. बृजभूषण शरण सिंह को सबसे पहले गिरफ्तार किया जाए और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से उनको हटाया जाए. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए. अगर सरकार इन मांगों को मानती है तो ठीक वरना 7 दिन बाद न्याय की लड़ाई शुरू होगी और हम इस धरने में पहलवानों के साथ बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, किसानों को जंतर-मंतर पहुंचने से रोकने के लिए चेकिंग कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.