नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार देर रात आयुर्वेदिक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं, जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई है. हमलावर मरीज बनकर आए थे और बाइक पर सवार थे. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में भीड़ जमा हो गई. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर डॉक्टर की बदमाशों से क्या दुश्मनी थी? इस मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके का है. जहां आर्य नगर कॉलोनी में शमशाद नाम के व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शमशाद को हॉस्पिटल भेजा, जहां शमशाद की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और एसओजी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस के अनुसार, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. उसकी संख्या तीन से चार होने की आशंका है. पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : महरौली में DDA का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, लोगों ने लगाए डीडीए गो बैक के नारे
बताया जा रहा है कि शमशाद यहां पर एक दुकान में आयुर्वेदिक क्लीनिक चलाते थे, जहां पर वह बैठे हुए थे. इसी दौरान बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. पुलिस को पता चला है कि जब क्लीनिक में बदमाश दाखिल हो रहे थे तो उससे पहले उन्होंने मरीज होने का नाटक किया था, जिस वजह से वह आसानी से क्लीनिक के अंदर दाखिल हो गए थे. इस मामले में इलाके के लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लिहाजा भारी पुलिस बल मौके पर रात से ही तैनात है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि इतनी रात को डॉक्टर अपने क्लीनिक पर क्यों बैठे हुए थे. क्या पहले से किसी ने उनको यहां रुकने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें : सिविल लाइंस में पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक कुकर्म