नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सीआईएसएफ ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एक भारतीय शख्स को 670 ग्राम गोल्ड पेस्ट के साथ पकड़ लिया है. जिसकी कीमत 23 लाख 15 हज़ार रूपए है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
सीआईएसएफ के अनुसार एक्स रे मशीन में चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को मशीन की स्क्रीन पर एक बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जिसके बाद सीआईएसएफ ने बैग की मैनुअली चेकिंग की. जिसमें सीआईएसएफ को काले टेप से लपेटी हुई ओवल शेप के 3 मैटेलिक बॉल दिखाई दिए.
सीआईएसएफ ने उस टेप को हटा कर देखा तो उन्हें गोल्ड पेस्ट दिखाई दिया. जब सीआईएसएफ ने यात्री से इस सोने के बारे पूछा तो यात्री इसके बारे में कुछ नहीं बता पाया. साथ ही इससे संबंधित कोई वैध डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री और बरामद हुए सोने को कस्टम के हवाले कर दिया है.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसका नाम मुब्बाशिर कोलकरण है, जो दुबई से मुंबई आया था और मुंबई से कोयमबटूर जाने वाला था.