केजरीवाल ने CAA-NRC पर BJP के साथ किया गुप्त समझौता- अलका लांबा - चांदनी चौक विधानसभा
शुक्रवार को चांदनी चौक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा के साथ गुप्त समझौता कर लिया है.
नई दिल्ली: चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने शुक्रवार को जुमे की नामाज के बाद जामा मस्जिद चौक पर नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर बीजेपी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और जनता से अपने हक में वोट करने की अपील की.
'सीएए-एनआरसी के पर्चे को अपने हाथों से फड़ेंगी'
अलका लांबा ने इस दौरान कहा कि आज तानाशाह की हुकूमत में जनता को सत्ता की कमान अपने हाथ मे लेनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो जीत कर विधानसभा पहुंची तो सेशन के पहले दिन वो सीएए और एनआरसी के पर्चे को अपने हाथों से फड़ेंगी.
लोगों से की वोट देने की अपील
वहीं उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि केजरीवाल ने सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा के साथ गुप्त समझौता कर लिया है जिसकी वजह से वो कुछ भी नहीं बोल रहें.
चांदनी चौक विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आज जुमे की नामाज़ के बाद जामा मस्जिद चौक पर CAA, NRC को लेकर भाजपा और केजरीवाल को जम कर निशाना बनाया और जनता से अपने हक़ में वोट करने की अपील की।
Body:अलका लांबा ने जुमे की नामाज़ के बाद मांगे वोट
नई दिल्ली
चांदनी चौक विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आज जुमे की नामाज़ के बाद जामा मस्जिद चौक पर CAA, NRC को लेकर भाजपा और केजरीवाल को जम कर निशाना बनाया और जनता से अपने हक़ में वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज ताना शाह की हुकूमत में जनता को सत्ता की कमान अपने हाथ मे लेनी होगी।उन्होंने कहा कि यदि वो जीत कर विधान सभा पहुंची तो पहले सेशन के पहले दिन वो CAA और NRC के पर्चे को अपने हाथों से फड़ेंगी।
उन्होने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि केजरीवाल ने CAA और NRC को लेकर भाजपा के साथ गुप्त समझौता करलिया है जिसकी वजह से वो कुछ भी नही बोल रहे।Conclusion:Visuals
Photos