नई दिल्ली: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा लगातार अपनी ही पार्टी के मुखिया और विधायकों पर जमकर हमला बोल रही हैं. अलका लांबा ने 'आप' को चुनौती दी है कि अगर दम हो तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल कर दिखाएं.
बता दें कि आज अलका लांबा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. ऐलान के कुछ ही देर बाद उन्होंने एक ऑडियो जारी कर सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज पर जमकर हमला बोला है.
'दम हो तो पार्टी से बाहर करके दिखाएं'
अलका लांबा ने ऑडियो जारी कर कहा कि 'मेरी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज को खुली चुनौती है, अगर इनमें हिम्मत हो और लोगों का विरोध सह सकते हो, तो मुझे आज ही पार्टी से बाहर करके दिखाएं, मेरी खुली चुनौती है. ये ऐसा नहीं करेंगे, यह डरपोक है इसलिए, रही बात विधायकी से इस्तीफे की, आज मेरी जनता ने कहा कि हमने अपने एक वोट से आपको वह कलम सौंपी है. आप जब तक विधायक हैं आप विधायकी से इस्तीफा नहीं देंगी.'