नई दिल्ली: राजधानी की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में फैसला दिया है. कोर्ट ने पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक 23 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. पिछले 1 अगस्त को कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दी थी. 1 अगस्त को सुनवाई के दौरान पी. चिदंबरम की ओर से कहा गया था कि उनकी अग्रिम जमानत नहीं देने की कोई वजह नहीं है. उनकी इस दलील का ईडी और सीबीआई ने विरोध किया था.
ईडी ने की थी सुनवाई स्थगित करने की मांग
बता दें कि पिछले 31 जुलाई को कोर्ट ने सीबीआई और ईडी की ओर से 1 अगस्त को होने वाली सुनवाई को अगस्त के आखिर तक स्थगित करने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा था कि मामले पर सुनवाई तय समय पर ही होगी. 30 मई को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से सुनवाई तीन हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सिंगापुर से साक्ष्य लाने में समय लगेगा. उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 अगस्त तक के लिए स्थगित करते हुए पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक को भी 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था.