ETV Bharat / state

अब्दु रोजिक ने 'वेरी चालाक ब्रो' की प्रस्तुति से प्रशंसकों को किया झूमने पर मजबूर - Bigg Boss 16 fame contestant Abdu Rojik

19 वर्षीय ब्लॉगर अब्दु रोजिक भारत में अपनी सुरीली आवाज, अनूठे अंदाज के कारण लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां उनके 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शुक्रवार को द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल में आयोजित मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में वह अपने प्रसंशकों से मिलने पैसिफिक D21 मॉल पहुंचे.

अब्दु रोजिक ने 'वेरी चालाक ब्रो' की प्रस्तुति से प्रशंसकों को किया झूमने पर मजबूर
अब्दु रोजिक ने 'वेरी चालाक ब्रो' की प्रस्तुति से प्रशंसकों को किया झूमने पर मजबूर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:15 PM IST

तजाकिस्तानी गायक और बिग बॉस 16 फेम प्रतिभागी अब्दु रोजिक अपने प्रसंशकों से मिलने द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल पहुंचे

नई दिल्ली: तजाकिस्तानी गायक और बिग बॉस 16 फेम प्रतिभागी अब्दु रोजिक अपने प्रसंशकों से मिलने द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल पहुंचे. वहां अपने प्रसिद्ध गाने 'वेरी चालाक ब्रो' की प्रस्तुति से उन्होंने अपने प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया. अब्दु रोज़िक ने मंच पर अपनी हास्य कला और मस्ती भरे अंदाज से मॉल में उपस्थित दर्शकों को आनंदित कर दिया.

19 वर्षीय ब्लॉगर अब्दु रोजिक भारत में अपनी सुरीली आवाज, अनूठे अंदाज के कारण लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां उनके 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पैसिफिक D21 मॉल में आयोजित इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. पूरे शो के दौरान दर्शकों ने खूब मस्ती की. इस दौरान कुछ अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हेल्पिंग वर्ल्ड चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलजीत सिंह डोगरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-LG Targeted Kejriwal: सीएम केजरीवाल के सामने LG ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी

इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पैसिफ़िक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा कि, “यह एक शानदार कार्यक्रम था. हमें खुशी है कि शो में आए सभी लोगों को यहां भरपूर मनोरंजन मिला. हमें इस बात की भी खुशी है कि हमें द्वारका और दिल्ली लोगों के लिए अब्दु रोज़िक की मेजबानी करने का मौका मिला."

गौरतलब है कि द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल, द्वारका समेत आसपास के इलाकों के लिए मनोरंजन का हब बन कर उभरा है, जहां खास मौकों पर तो लोगों की भीड़ उमड़ती ही है, आम दिनों में भी यह लोगों के पसंदीदा मनोरंजन स्थलों में अपना स्थान बना चुका है. सेलिब्रिटीज यहां पहुँच कर अपने प्रशसंकों और दर्शकों से रूबरू होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

तजाकिस्तानी गायक और बिग बॉस 16 फेम प्रतिभागी अब्दु रोजिक अपने प्रसंशकों से मिलने द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल पहुंचे

नई दिल्ली: तजाकिस्तानी गायक और बिग बॉस 16 फेम प्रतिभागी अब्दु रोजिक अपने प्रसंशकों से मिलने द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल पहुंचे. वहां अपने प्रसिद्ध गाने 'वेरी चालाक ब्रो' की प्रस्तुति से उन्होंने अपने प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया. अब्दु रोज़िक ने मंच पर अपनी हास्य कला और मस्ती भरे अंदाज से मॉल में उपस्थित दर्शकों को आनंदित कर दिया.

19 वर्षीय ब्लॉगर अब्दु रोजिक भारत में अपनी सुरीली आवाज, अनूठे अंदाज के कारण लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां उनके 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पैसिफिक D21 मॉल में आयोजित इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. पूरे शो के दौरान दर्शकों ने खूब मस्ती की. इस दौरान कुछ अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हेल्पिंग वर्ल्ड चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलजीत सिंह डोगरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-LG Targeted Kejriwal: सीएम केजरीवाल के सामने LG ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी

इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पैसिफ़िक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा कि, “यह एक शानदार कार्यक्रम था. हमें खुशी है कि शो में आए सभी लोगों को यहां भरपूर मनोरंजन मिला. हमें इस बात की भी खुशी है कि हमें द्वारका और दिल्ली लोगों के लिए अब्दु रोज़िक की मेजबानी करने का मौका मिला."

गौरतलब है कि द्वारका स्थित पैसिफिक D21 मॉल, द्वारका समेत आसपास के इलाकों के लिए मनोरंजन का हब बन कर उभरा है, जहां खास मौकों पर तो लोगों की भीड़ उमड़ती ही है, आम दिनों में भी यह लोगों के पसंदीदा मनोरंजन स्थलों में अपना स्थान बना चुका है. सेलिब्रिटीज यहां पहुँच कर अपने प्रशसंकों और दर्शकों से रूबरू होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.